
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में ट्रेनी इंजीनियर के कुल 610 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (24 सितंबर) से शुरू हो गई है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों ने भारत के मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक या बीएससी में स्नातक की डिग्री पूरी कर की हो। इसके अलावा अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 177 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में 90 मिनट की समय अवधि के दौरान 85 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक कटेगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रथम वर्ष 30000 रुपए, दूसरे वर्ष 35000 रुपए और तीसरे वर्ष 40000 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटbel-india.inपर जाएं।
- अब "Trainee Engineer-I Recruitment 2025" लिंक खोजें।
- भर्ती नोटिफिकेशन और पात्रता मानदंड ध्यान से पढ़ें।
- व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और संपर्क विवरण सही भरें।
- आवश्यक प्रमाण पत्र, डिग्री और फोटो/साइन अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सभी विवरण सही होने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।














