भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इन 52 पोस्ट पर निकाली वेकेंसी, इस दिन तक आवेदन का मौका

By: Rajesh Mathur Sat, 02 Dec 2023 5:34:53

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इन 52 पोस्ट पर निकाली वेकेंसी, इस दिन तक आवेदन का मौका

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर व ट्रेनी समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 52 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को 15 दिसंबर तक एप्लाई करने का मौका दिया जाएगा। आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in/ पर जाना होगा। आवेदन 29 नवंबर से जारी हैं। जारी सूचना के अनुसार ट्रेनी इंजीनियर के 20 और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा प्रोजेक्ट ऑफिसर के 1 और प्रोजेक्ट इंजीनियर मैटेरियल मैनेजमेंट के 1 पद को भरा जाएगा।

ये है आयु सीमा

ट्रेनी इंजीनियर - I के पद पर आवेदन करने वाले सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। प्रोजेक्ट इंजीनियर/अधिकारी - I के लिए एप्लाई करने वाले सामान्य और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स की आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा/साक्षात्कार और फाइनल सलेक्शन पाने वाले कैंडिडेट्स के नाम ऑफिशियल वेसबाइट पर जारी किए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटhttps://bel-india.in/पर जाना होगा।
- इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- अब लिंक पर विवरण यानी नाम, शैक्षणिक योग्यता और अन्य भरें।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

ये भी पढ़े :

# BSSTET 2023 के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, भरे जाएंगे 7279 पद, जानें काम की बातें

# आ गया मौसम गाजर के हलवे का, घर पर जब जी चाहे बनाएं, इसे खाकर सबका मूड हो जाएगा मस्त #Recipe

# राजस्थान बसपा ने की घोषणा, जीते हुए प्रत्याशियों को जो पार्टी कैबिनेट में जगह देगी उसे देंगे समर्थन

# माइचौंग के चलते ओडिशा में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

# ‘बिग बॉस’ की आवाज को 2 साल से इसलिए मिल रही धमकियां, विजय विक्रम सिंह ने बयां किया अपना दर्द

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com