बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लगेगी 100 उम्मीदवारों की नौकरी, जानें भर्ती से जुड़ीं सारी जरूरी जानकारियां

By: Rajesh Mathur Tue, 24 Oct 2023 5:37:56

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लगेगी 100 उम्मीदवारों की नौकरी, जानें भर्ती से जुड़ीं सारी जरूरी जानकारियां

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने कई पद पर भर्ती निकाली है। ये पद क्रेडिट ऑफिसर के हैं और इसके अंतर्गत कुल 100 कैंडिडेट्स का सलेक्शन होगा। इनमें से क्रेडिट ऑफिसर स्केल II के 50 पद हैं और क्रेडिट ऑफिसर स्केल III के 50 पद हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। वे कैंडिडेट्स जो एप्लाई करना चाहते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इन पद पर केवल ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन की लास्ट डेट 6 नवंबर है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इन पद पर एप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया हो। एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए ये अंक 55 परसेंट हैं।

ये है आयु सीमा

आयु सीमा पर नजर डालें तो क्रेडिट ऑफिसर स्केल II के लिए 25 से 32 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं क्रेडिट ऑफिसर स्केल III के लिए 25 से 35 साल तक के कैंडिडेट आवेदन के पात्र हैं।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपए शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क के रूप में 118 रुपए तय किए गए हैं।

ऐसे करें एप्लाई

- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://bankofmaharashtra.in/पर जाएं।
- यहां Careers नाम का टैब दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर Recruitment Process – Current Openings नाम का टैब दिखेगा।
- यहां लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Recruitment Of Credit Officers Scale II & III Project 2023 – 24.
- यहां रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरें।
- फॉर्म भरकर सबमिट कर दें और फीस भरने के बाद एप्लीकेशन जमा कर दें।

ये भी पढ़े :

# सूरत नगर निगम में 1000 अप्रेंटिसशिप के रिक्त पद, आवेदन के लिए मिले हैं सिर्फ 8 दिन

# सहायक प्रोफेसर आत्महत्या मामला: विरोध के बीच पुलिस डीडीआर में पंजाब के शिक्षा मंत्री का नाम

# World Cup 2023: इब्राहिम जादरान ने अफगान शरणार्थियों को समर्पित किया पुरस्कार

# डोडा बर्फी का स्पेशल टेस्ट आपको बना लेगा अपना, फेस्टिवल सीजन में इन राज्यों में होती है ज्यादा डिमांड #Recipe

# तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में सरकारी बस से टकराई टाटा सूमो, 6 मरे, 14 घायल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com