बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 400 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक नोटिस के अनुसार अब उम्मीदवार 28 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइटbankofindia.co.inपर विजिट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यानी किन्हीं कारणों से अब तक फॉर्म नहीं भर पाए उम्मीदवारों के पास एक और मौका है। बता दें आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से जारी है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपए + GST का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए + GST, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 800 रुपए + GST तय किया गया है। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले BOI की आधिकारिक वेबसाइटbankofindia.co.inपर जाएं।
- इसके बाद "Recruitment of Apprentices 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन के जरिए आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट सेव कर लें।