बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 143 पदों के लिए विज्ञापन जारी, इस दिन तक कर सकते हैं एप्लीकेशन सबमिट

By: Rajesh Mathur Thu, 28 Mar 2024 5:13:34

बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 143 पदों के लिए विज्ञापन जारी, इस दिन तक कर सकते हैं एप्लीकेशन सबमिट

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की ओर से क्रेडिट, लॉ, आइटी व अन्य विभागों में ऑफिसर के कुल 143 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। बुधवार (27 मार्च) को जारी विज्ञापन (सं.2023-24/1) के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 10 अप्रैल तक अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर एक्टिव लिंक पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

क्रेडिट ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को CA/CMA/CS या MBA/समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2024 को 23 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लॉ ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ में डिग्री होनी चाहिए और आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आइटी विभाग के पदों के लिए संबंधित ब्रांच में बीई/बीटेक डिग्री या एमसीए या कंप्यूटर साइंस/आइटी में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और आयु 28 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 850 रुपए निर्धारित है, जो कि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 रुपए है।

ऐसे होगा चयन

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती की चयन प्रक्रिया में दो चरण ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। उम्मीदवारों को 150 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा का सामना करना होगा। परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और व्यावसायिक ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं। ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उसके बाद बैंक ऑफ इंडिया में चयनित उम्मीदवारों की एक अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटbankofindia.co.inपर जाएं।
- फिर होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करें।
- अब सीओ, सीएम, सीनियर मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें उसके बाद सबमिट कर दें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# वनिला आइसक्रीम के स्वाद में सराबोर हो जाएं सब, घर के सभी सदस्यों को जरूर आएगी पसंद #Recipe

# 2 News : अकाय के जन्म के बाद अनुष्का ने शेयर की पहली तस्वीर, दिलजीत-परिणीति की ‘चमकीला’ का ट्रेलर रिलीज

# रणबीर-आलिया 250 करोड़ रुपए का बंगला करेंगे राहा के नाम! नव्या और जया ने श्वेता को बताई उनकी यह गलती

# हर्ष छाया ने शेफाली शाह के साथ रिश्ता टूटने पर की खुलकर बात, कहा-तब ना प्यार था और ना शादी बच रही थी

# ED की हिरासत में बिगड़ी अरविन्द केजरीवाल की तबियत, शुगर लेवल आया 46 पर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com