BOB में इन 459 रिक्त पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर ये जानकारी आएंगी काम

By: RajeshM Sat, 15 June 2024 5:36:07

BOB में इन 459 रिक्त पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर ये जानकारी आएंगी काम

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में मैनेजर, सीनियर एवं जूनियर UI/UX डिजाइनर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून से शुरू हो चुकी है जो 2 जुलाई तक जारी रहेगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए पात्रता की जांच जरूर कर लें और उसके बाद ही फॉर्म भरें। इस भर्ती के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा में कुल 459 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास उस पद से संबंधित शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/प्रोफेशनल डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम 62 वर्ष होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए (+अन्य चार्ज) जमा करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपए (+अन्य चार्ज) तय किया गया है। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिये जमा किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन

सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा। इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने होंगे। आखिर में मेडिकल परीक्षा देनी होगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटbankofbaroda.inपर जाकर करिअर लिंक पर क्लिक करें।- अब Current Opportunities में भर्ती से संबंधित लिंक और यहां Apply Online लिंक पर क्लिक करें।- अब अगले पेज पर सलेक्ट में आईटी प्रोफेशनल चुन लें।- इसके बाद सभी डिटेल सही-सही भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# गर्मी में दही के साथ दूध लस्सी भी आजमाकर देखें, एसिडिटी से मिलेगी राहत, स्वाद भी है मस्त #Recipe

# 2 News : शाहरुख को लेकर ‘जवान’ फेम विजय ने बताई ये बातें, फोटो पर भद्दे कमेंट करने वालों को भारती ने दिया जवाब

# कार्तिक की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रही शुरुआत, हॉरर-कॉमेडी ड्रामा ‘मुंज्या’ की कमाई भी जानें

# अनुष्का ने न्यूयॉर्क में बचपन की दोस्त के साथ की आइसक्रीम पार्टी, वामिका भी आईं नजर, वीडियो हो रहा वायरल

# आपसी सामंजस्य के तहत बदली देवरा और जिगरा ने अपनी रिलीज डेट, दोनों के साथ जुड़े हैं करण जौहर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com