असम राइफल्स में इन 162 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सलेक्ट होने पर मिलेगा इतना वेतन

By: Rajesh Mathur Sun, 22 Oct 2023 4:55:06

असम राइफल्स में इन 162 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सलेक्ट होने पर मिलेगा इतना वेतन

असम राइफल्स में ट्रेड्समैन और तकनीकी भर्ती के लिए 162 पदों पर पंजीकरण शनिवार (21 अक्टूबर) से शुरू हो चुका है। सेना में जाने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 19 नवंबर है। असम राइफल्स भर्ती रैली तिथि 18 दिसंबर से है। इसका नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को ही जारी हो गया था।

ये है आयु सीमा

असम राइफल्स में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए।

ये है शैक्षणिक योग्यता

असम राइफल्स ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं या आईटीआई पास होना जरूरी है।

ये है आवेदन शुल्क

असम राइफल्स में सभी श्रेणी ग्रुप बी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 200 रुपए है, जबकि सभी श्रेणी ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/पूर्व सैनिक उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ऐसे होगा चयन

असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन की 161 रिक्तियां हैं, जिनके लिए आवेदकों का चयन खुली भर्ती रैली, पीईटी/पीएमटी परीक्षा, कौशल परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के परिणाम के मुताबिक किया जाएगा।

ये है परीक्षा पैटर्न

असम राइफल्स लिखित भर्ती परीक्षा में 100 अंक के प्रश्न होंगे। सामान्य/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35% और एससी/एसटी/ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 33% अंक हैं। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

असम राइफल्स में चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को 18000 से 69100 रुपए के बीच वेतन मिलेगा।

ये भी पढ़े :

# दुर्गा माता का पसंदीदा भोजन है हलवा-चना-पुरी, नवरात्रि में कन्याओं को खिलाया जाता है यह प्रसाद #Recipe

# प्रियंका-राहुल में हिम्मत है तो उन्नाव आकर मुझसे चुनाव लड़ें: साक्षी महाराज

# वेजाइना की बदबू ने कर दिया है परेशान, निजात दिलाएंगे ये 7 आसान घरेलू उपाय

# World Cup 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में खलनायिका बन सकती है बारिश, नहीं रखा गया रिजर्व डे

# तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की अपने 55 उम्मीदवारों की सूची, 12 महिलाओं सहित 3 सांसद शामिल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com