
आर्मी एएफएमएस एमओ के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस प्रक्रिया के जरिए कुल 225 पदों पर भर्ती की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट join.afms.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 3 अक्टूबर है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इंडियन आर्मी एएफएमएस एमओ के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री अनिवार्य है। उम्र की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 वर्ष है। इसके अलावा यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग (Gen)/ओबीसी (OBC) को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए भी यह राशि 200 रुपए ही तय की गई है। अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहलेjoin.afms.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Army AFMS MO Recruitment 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
- इसके बाद Application Form पूरा भरें।
- यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।














