
असम लोक सेवा आयोग (APSC), मृदा संरक्षण विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://apsc.nic.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अगस्त है और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। कुल 18 पदों को भरा जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार भारतीय नागरिक और असम का स्थायी निवासी होना चाहिए। किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग या कृषि इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। कोई अन्य डिप्लोमा धारक आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा। डिप्लोमा कोर्स एक नियमित कोर्स होना चाहिए और दूरस्थ शिक्षा माध्यम से प्राप्त डिप्लोमा, चाहे किसी भी नाम से हो, पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
ये है आयु सीमा
आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय/राज्य बोर्ड/परिषद द्वारा जारी कक्षा 10वीं/कक्षा 12वीं परीक्षा प्रवेश पत्र/उत्तीर्ण प्रमाण पत्र/मार्कशीट के आधार पर की जाएगी, जिसमें आयु या जन्म तिथि स्पष्ट रूप से उल्लेखित हो।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की राशि 297.20 रुपए तय की गई है। ओबीसी/एमओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 197.20 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/बीपीएल/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह राशि मात्र 47.20 रुपए रखी गई है।














