APPSC : 897 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, आवेदन शुल्क-वेतन सहित इन बातों पर भी गौर करें उम्मीदवार

By: RajeshM Fri, 22 Dec 2023 5:47:09

APPSC : 897 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, आवेदन शुल्क-वेतन सहित इन बातों पर भी गौर करें उम्मीदवार

आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (APPSC) ने गुरुवार (21 दिसंबर) को APPSC ग्रुप 2 सर्विस भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे APPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जनवरी को समाप्त हो जाएगी।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 897 पदों को भरा जाना है। इनमें से 331 सीटें एग्जीक्यूटिव (कार्यकारी) पदों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 566 सीटें नॉन-एग्जीक्यूटिव (गैर कार्यकारी) पदों के लिए हैं। इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट (प्रारंभिक परीक्षा) का आयोजन किया जाएगा। इसकी तारीख 25 फरवरी है। आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है।

ये है आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है और प्रोसेसिंग शुल्क 80 रुपए है। एससी, एसटी, बीसी, पीबीडी और पूर्व-सेवा पुरुषों और विभिन्न अन्य श्रेणियों को 80 रुपए के परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इस शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान गेटवे का उपयोग करके ऑनलाइन किया जाएगा।

ऐसे होगा चयन

स्क्रीनिंग टेस्ट ओएमआर बेस्ड फॉर्मेट में एक ऑब्जेक्टिव टाइम की परीक्षा होगी। यह ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। हालांकि मुख्य परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न शामिल होंगे और उम्मीदवारों को उनका उत्तर ऑफलाइन मोड में देना होगा। मुख्य लिखित परीक्षा में योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट परीक्षा (CPT) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का CPT क्लियर नहीं होगा, उन्हें ग्रुप-II सर्विस के अंतर्गत आने वाले पदों पर नहीं चुना जाएगा।

मिलेगा इतना वेतन

कार्यकारी पद पर चयन होने पर 28940 से 80930 रुपए और गैर कार्यकारी पद पर 22460 से 77030 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले APPSC की आधिकारिक वेबसाइटpsc.ap.gov.inपर जाएं।
- फिर होम पेज पर दिए गए आवेदन करने के लिए एपीपीएससी ग्रुप 2 भर्ती 2023 डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- फिर एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़े :

# दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाते हुए संजू सैमसन ने की इन दिग्गजों की बराबरी, अपने नाम किए यह रिकॉर्ड

# पटना हाई कोर्ट में जिला जज के इतने पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां लें पूरी जानकारी

# पारिवारिक इमरजेंसी के चलते भारत लौटे विराट कोहली, चोट के कारण ऋतुराज भी हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

# मिठाइयों में खास है काशी हलवा का जलवा, जीभ में रस घोल देता है इसका जायका, ट्राई करके देखें #Recipe

# तमिलनाडु में बारिश के कहर से 31 की मौत, केंद्र ने राज्य को 900 करोड़ रुपये दिए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com