UP के युवाओं के लिए खुला सरकारी नौकरी का रास्ता, इस विभाग में 3084 पोस्ट के लिए करें आवेदन

By: RajeshM Sat, 05 Aug 2023 4:58:01

UP के युवाओं के लिए खुला सरकारी नौकरी का रास्ता, इस विभाग में 3084 पोस्ट के लिए करें आवेदन

हमारे देश के लाखों-करोड़ों युवा हमेशा सरकारी नौकरी के सपने संजोए रहते हैं। वे इसके लिए कई-कई सालों तक डटकर मेहनत करते हैं। अब डाक विभाग भर्ती के तहत देशभर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। डाक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर अलग-अलग राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक के 30 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इसके माध्यम से ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर व डाक सेवक के पद भरे जाएंगे।

उम्मीदवारों से 3 अगस्त से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 23 अगस्त तक चलेगा। भर्ती के तहत अलग-अलग राज्यों के पद भरे जाने हैं। इसमें उत्तर प्रदेश की भी 3084 पोस्ट शामिल हैं। ऐसे में यहां के युवाओं के लिए भी नौकरी का बढ़िया अवसर है। UP के 3084 पदों में 1471 पद अनारक्षित (Unreserved) हैं। इसके अलावा 788 पद OBC, 552 SC, 40 ST, 195 EWS b 19 PWD-A के लिए आरक्षित हैं।

होनी चाहिए यह योग्यता

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास गणित व अंग्रेजी विषय के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही सैकंडरी स्तर तक स्थानीय भाषा की पढ़ाई भी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए और उसे साइकिल चलाना आए।

ये है आयु सीमा

हर सरकारी वेकेंसी की जैसे इसमें भी आयु सीमा निर्धारित की गई है। बता दें कि उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।

ये भी पढ़े :

# काजू पिस्ता रोल से त्योहारों का मजा हो जाता है दोगुना, तो फिर इस रक्षाबंधन पर आजमाएं ये मिठाई #Recipe

# ‘चंद्रमुखी 2’ से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक आया सामने, शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ जीता केस

# दूर करना चाहते हैं कोहनी का कालापन, आपके बहुत काम आएंगे ये घरेलू उपाय

# आबू धाबी में बुर्का पहन मस्जिद पहुंची ‘बबीता जी‘ हुईं Troll, इस एक्टर ने घटाया 25 किलो वजन

# 2 ट्रेलर देखें- ‘अकेली’ में इराक में फंसी नुसरत भरूचा का संघर्ष, हंसी का खजाना है 'नॉनस्टॉप धमाल'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com