DRDO : इन 204 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई, जानें भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी

By: Rajesh Mathur Wed, 06 Sept 2023 5:30:48

DRDO : इन 204 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई, जानें भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विभिन्न विभागों में साइंटिस्ट 'बी' के पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन की तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले वैज्ञानिक 'बी' के लिए एप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अगस्त थी। लेकिन अब उम्मीदवार 29 सितंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसका मतलब है कि वे उम्मीदवार जो पहले किसी भी कारण से फॉर्म भरने से चूक गए, उन्हें एक बार फिर से सुनहरा मौका मिलने जा रहा है।

ये है भर्ती डिटेल

यह भर्ती अभियान 204 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। इनमें से 181 रिक्तियां डीआरडीओ में साइंटिस्ट 'बी' पदों के लिए हैं, 11 रिक्तियां डीएसटी में साइंटिस्ट 'बी' पदों के लिए हैं, 6 रिक्तियां एडीए में साइंटिस्ट/इंजीनियर 'बी' पदों के लिए हैं और 6 रिक्तियां सीएमई में साइंटिस्ट 'बी' पद के लिए हैं।

ये है आयु सीमा

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु 35 वर्ष है। ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी वर्ग के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए है। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिलाओं को फीस में छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटdrdo.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर करिअर पर क्लिक करें।
- साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें और विज्ञापन संख्या 145 खोजें।
- एप्लाई लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# SBI में 107 पदों पर की जा रही है भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये उम्मीदवार ही कर सकेंगे एप्लाई

# नवम्बर में 3-5 रुपये प्रति लीटर कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

# गणेश चतुर्थी के दिन नए संसद भवन में शिफ्ट होगी संसद, इंडिया या भारत पर होगा फैसला

# साउथ इंडियन फूड इडली है पूरे देश में मशहूर, सांभर और नारियल चटनी के साथ लें मजा #Recipe

# कांग्रेस पर्यवेक्षक के बयान के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन, पुतला व टायर जलाये

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com