AAI : जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, देखें...

By: RajeshM Tue, 02 Apr 2024 5:18:00

AAI : जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, देखें...

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए AAI ने आज मंगलवार (2 अप्रैल) से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से AAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 मई निर्धारित की गई है। आवेदन से पहले उम्मीदवार एक बार पात्रता और मापदंड की जानकारी जरूर हासिल कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।

ये है वेकेंसी डिटेल

जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) : 3
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल) : 90
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल) : 106
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 278
जूनियर एग्जीक्यूटिव (सूचना प्रौद्योगिकी) : 13

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार आर्किटेक्चर/इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की स्नातक डिग्री सिविल, इलेक्ट्रिकल/टेक्नोलॉजी इन इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स में या एमसीए उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 मई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

सलेक्शन के लिए गेट स्कोर और क्वालीफाइंग परीक्षा का स्कोर देखा जाएगा। इसके आधार पर कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सलेक्शन की शर्तें और भी हैं, इन्हें वेबसाइट पर देख लें।

ये है आवेदन शुल्क और वेतन

पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 300 रुपए शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी को शुल्क नहीं देना है। सलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 40 हजार से लेकर 140000 रुपए तक है।

ऐसे करें आवेदन

- आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.aai.aeroपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद भर्ती से संबंधित बॉक्स में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- फिर अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# एप्पल स्मूदी : इस ड्रिंक को पीकर एनर्जी से भर जाता है शरीर, बढ़ते वजन को भी करता काबू #Recipe

# दही वाली भिंडी बनाकर लाएं स्वाद में कुछ ट्विस्ट, स्पेशल अवसर पर है यह बेहतरीन ऑप्शन #Recipe

# संजय सिंह को जमानत देने से पहले सुप्रीम कोर्ट ने ED से पूछे कई सवाल-जवाब

# तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल के पड़ोसी हैं आतंकवादी, अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर

# भाजपा ने मुझसे पार्टी में शामिल होने या जेल जाने के लिए संपर्क किया: आप नेता आतिशी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com