
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की ओर से सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (5 अगस्त) से शुरू हो गई है। उम्मीदवारों के पास फॉर्म भरने के लिए 19 अगस्त तक मौका है।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 108 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
जनरल - 33
ओबीसी - 31
एससी - 19
एसटी - 11
ईडब्लयूएस - 14
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मेडिकल की पीजी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही NMC/MCI/MMC/DCI स्टेट रजिस्ट्रेशन जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 साल तथा अधिकतम 45 साल निर्धारित की गई है।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी के लिए यह राशि 250 रुपए तय की गई है। पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों को चयन के लिए रिटन टेस्ट क्लियर करना होगा। इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन होगा। सैलरी की बात करें तो चयन के बाद लेवल-11 के अनुसार 67700 रुपए प्रति माह तक मिलेंगे। अन्य अलाउंस का लाभ भी दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटaiimsnagpur.edu.inपर जाएं।
- आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें।
- फॉर्म सबमिट हो जाएगा। इसका प्रिंट निकालकर रखें।














