AIIMS में 69 पदों पर की जाएगी फैकल्टी की नियुक्ति, इच्छुक अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन

By: Rajesh Mathur Sat, 17 Feb 2024 6:03:17

AIIMS में 69 पदों पर की जाएगी फैकल्टी की नियुक्ति, इच्छुक अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) बिलासपुर की ओर से संस्थान में फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस वेकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सबमिट करने की लास्ट डेट 27 फरवरी है। उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

ये है पोस्ट डिटेल

एम्स के इस भर्ती अभियान में कुल 69 पदों पर फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी (AIIMS Recruitment 2024)। इनमें 24 पद प्रोफेसर के लिए, 14 रिक्तियां एडिशनल प्रोफेसर पद के लिए, 14 वेकेंसी एसोसिएट प्रोफेसर पद और 17 रिक्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निर्धारित हैं।

ये है आयु सीमा

जारी सूचना के अनुसार प्रोफेसर/एडिशनल प्रोफेसर के पदों पर उम्मीदवारों की आयु सीधी भर्ती के लिए 58 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर उम्मीदवारों की आयु 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

एम्स की इस भर्ती में आवेदन करने वाले एससी व एसटी अभ्यर्थियों को 1000 रुपए और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 2000 रुपए जमा कराने होंगे। एम्स भर्ती का आवेदन शुल्क एनईएफटी के जरिए बैंक खाते में जमा कराया जाएगा। बैंक का नाम - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बिलासपुर है। खाताधारक के नाम में विविध (Miscellaneous) खाता, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बिलासपुर है। वहीं खाता संख्या - 41512727609 है जबकि आईएफएससी कोड - SBIN0063972 है।

ये भी पढ़े :

# इलाहाबाद हाईकोर्ट : वकीलों के 83 पदों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, मिलेगा इतना वेतन

# हिट है भरवां शिमला मिर्च, छोटे-बड़े सबके दिलो-दिमाग में फिट हो जाता है इस डिश का टेस्ट #Recipe

# 2 News : हुमा कुरैशी ने इस बात के लिए किया दीपिका का सपोर्ट, इस एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

# 2 News : ब्रेकअप और पिता की मौत से बेहद आहत थीं पवित्रा, इस फिल्म में फैंस को यह सौगात देंगी परिणीति

# 2 News : आयशा में ऐसा बदलाव देख हैरान हो गए फैंस, वीडियो वायरल, दर्द में भी वर्कआउट करता दिखा यह एक्टर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com