AIIMS रायपुर कर रहा है 75 पदों पर बहाली, उम्मीदवार अब आवेदन करने में न करें ज्यादा देर

By: Rajesh Mathur Sun, 02 June 2024 6:15:13

AIIMS रायपुर कर रहा है 75 पदों पर बहाली, उम्मीदवार अब आवेदन करने में न करें ज्यादा देर

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ए) के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 6 जून तक या उससे पहले एप्लाई कर सकते हैं। उसी दिन वॉक इन इंटरव्यू होगा। कुल 75 पदों पर बहाली की जाने वाली है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

ये है आयु सीमा

एम्स की इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।

ये है आवेदन शुल्क

एम्स रायपुर में जो भी इन पदों के लिए एप्लाई कर रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।


ऐसे होगा चयन


एम्स की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन चयन समिति द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार स्थल पर रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंचना होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

जिस किसी भी उम्मीदवार का सलेक्शन एम्स रायपुर भर्ती 2024 के तहत होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 67700 रुपए (स्तर-11, सेल नंबर 01 7वें सीपीसी के अनुसार) सहित सामान्य भत्ते मिलेंगे।

ये भी पढ़े :

# BECIL : 403 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, अभ्यर्थी एक बार जरूर चेक कर लें ये बातें

# मिक्स दाल से बदल जाएगी आपकी चाल, यह स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश बना देगी दिन #Recipe

# ICC T20 World Cup 2024: वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को टीम इंडिया से मिली शिकस्त, अर्शदीप सिंह और दुबे चमके

# 2 News : आदित्य ने कहा, लोगों को जो बोलना है बोलते रहें, सोनाक्षी को जहीर ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश

# हीटस्ट्रोक से 56 लोग मरे, 46 लोगों की मौत मई में हुई, सामने आए सरकारी आंकड़े

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com