AIIMS गोरखपुर ने निकाली 142 पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, ये बातें भी जानें

By: Rajesh Mathur Mon, 30 Oct 2023 4:57:56

AIIMS गोरखपुर ने निकाली 142 पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, ये बातें भी जानें

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) गोरखपुर की ओर से ग्रुप A, B व C के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार एम्स गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइट https://aiimsgorakhpur.edu.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म 28 अक्टूबर से भरने शुरू हो चुके हैं और इसकी लास्ट डेट 21 नवंबर है।

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए ऑनलाइन टेस्ट से गुजरना होगा। टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के जरिये कुल 142 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
ट्यूटर/क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर : 15 पद
स्टाफ नर्स ग्रेड-1 : 57 पद
मेडिकल सोशल वर्कर : 1 पद
असिस्टेंट एनएस : 1 पद
लाइब्रेरियन ग्रेड-2 : 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट/टेक्नीशियन : 1 पद
स्टोरकीपर : 2 पद
हॉस्टल वार्डन : 2 पद
PA टू प्रिंसिपल : 1 पद
लैब टेक्नीशियन : 8 पद
स्टेनोग्राफर : 1 पद
कैशियर : 2 पद
लैब अटेंडेंट ग्रेड-2 : 8 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट ग्रेड-2 : 1 पद
एलडीसी (लोअर डिवीजन क्लर्क) : 2 पद
हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-3 (नर्सिंग व्यवस्थित) : 8 पद

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1770 रुपए शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क 1416 रुपए है। पीडब्ल्यूडी को शुल्क नहीं देना है।

ये है सैलरी

सलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है। जैसे ट्यूटर या क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर पद की सैलरी 56100 से लेकर 177500 रुपए तक है। स्टाफ नर्स पद की सैलरी 47600 रुपए से लेकर 151100 रुपए तक है।

यूं करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटaiimsgorakhpur.edu.inपर जाएं।
- इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब Click here for New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद मांगी गई अन्य जानकारी के साथ ही फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# मीठी मठरी है काफी लोकप्रिय व्यंजन, इसका साथ मिलने पर नाश्ते में आ जाता है निखार #Recipe

# J&K: एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर प्रवासी मजदूर, यूपी के मजदूर को मारी गोली

# गुजरात के दो दिन के दौर पर PM मोदी, मेहसाणा को दी करोड़ों रुपयों की सौगात

# खाने के आखिर में जो मिल जाए मसाला पापड़ तो बात बन जाए, घर में ऐसे करें फटाफट तैयार #Recipe

# हिंसा की राह चला मराठा आरक्षण, फूंका एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके का आवास

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com