AIIMS : भर्ती अभियान के तहत भरे जाएंगे जूनियर रेजिडेंट के 220 पद, यहां देखें पूरी डिटेल

By: Rajesh Mathur Wed, 05 June 2024 6:09:41

AIIMS : भर्ती अभियान के तहत भरे जाएंगे जूनियर रेजिडेंट के 220 पद, यहां देखें पूरी डिटेल

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार एम्स की वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संस्थान में 220 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जून तक है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) या एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री पास होना चाहिए। केवल उन उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा जिन्होंने जूनियर रेजीडेंसी की शुरुआत की तारीख यानी 01.07.2024 से 3 साल पहले एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप सहित) पास किया हो।

ये है फीस

उम्मीदवारों को वहां उपलब्ध लिंक पर इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर मोड के माध्यम से जेआर जुलाई 2024 सेशन के लिए 25000 रुपए की राशि सुरक्षा जमा के रूप में जमा करनी होगी। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने चरण 1 के अनुसार पंजीकरण किया है और जेआर जुलाई 2024 सेशन के लिए 25000 रुपए सुरक्षा जमा के रूप में जमा किए हैं, वे सीट आवंटन के लिए पात्र होंगे।

ऐसे होगा चयन

एम्स, नई दिल्ली के एमबीबीएस स्नातकों के लिए, मेरिट का निर्धारण उनकी पहली, दूसरी और अंतिम व्यावसायिक परीक्षाओं के संयुक्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइटaiimsexams.ac.inपर जाएं।
- फिर होम पेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को जूनियर रेजिडेंट पदों पर क्लिक करना होगा।
- फिर से एक नया पेज खुलेगा।
- अब खुद को रजिस्टर करें और अकाउंट में लॉग इन करें।
- एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़े :

# NPCIL में करना चाहते हैं नौकरी तो इन 58 पदों के लिए भर दें फॉर्म, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

# संन्यास खत्मकर वापस बुलाया उसी ने दिया धोखा, पाक टीम से बाहर हुआ यह आलराउण्डर

# भारत बनाम आयरलैंड T20WC मैच से पहले रोहित शर्मा हैरान, पता नहीं हम किस पिच पर खेलेंगे

# अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को गांधी परिवार की सलाह: घमंड न करना...

# प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, सौंपा इस्तीफा, हार और जीत राजनीति का हिस्सा है

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com