AIESL : असिस्टेंट सुपरवाइजर के 209 पदों पर होंगी नियुक्तियां, ये है आवेदन करने की लास्ट डेट

By: Rajesh Mathur Thu, 28 Dec 2023 5:18:07

AIESL : असिस्टेंट सुपरवाइजर के 209 पदों पर होंगी नियुक्तियां, ये है आवेदन करने की लास्ट डेट

एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) ने असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है। AIESL की ओर से इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट aiesl.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जनवरी है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 209 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें दिल्ली में 87, मुंबई में 70, कोलकाता में 12, हैदराबाद में 10, नागपुर में 10 और तिरुवनंतपुरम में 20 पद शुमार हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

जारी सूचना के अनुसार असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएससी/बीकॉम/बीए की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में सर्टिफिकेट कोर्स (न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि) होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित फील्ड में न्यूनतम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ओबीसी वर्ग के लिए 38 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए 40 वर्ष एज लिमिट तय की गई है।

ये है आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के 1000 रुपए देने होंगे। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।

ये है चयन प्रक्रिया

पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट पूरे पते और लिखित परीक्षा/कुशल परीक्षा के कार्यक्रम के साथ एआईईएसएल वेबसाइट पर पब्लिश की जाएगी। ध्यान रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल और एमएस-पावर प्वाइंट आदि में कुशल परीक्षा देनी होगी।

ये भी पढ़े :

# नाम के जैसा ही है शाही खीर का रुतबा, खाने के बाद लगेगा जैसे इससे बढ़कर और कुछ नहीं #Recipe

# केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान, मुख्यमंत्री पद से हट सकते हैं नीतीश कुमार

# रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में PM मोदी के साथ शामिल होंगे यह 4 लोग

# ‘डंकी’ ने भारत में पार किया यह खास आंकड़ा, कम होती जा रही है ‘सालार’ की कमाई की रफ्तार, देखें कलेक्शन

# पूर्ण रूप से शराब मुक्त होगा अयोध्या धाम 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र, हटाई जाएंगी दुकानें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com