AIESL : इन 100 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, अभ्यर्थी इन बातों का जरूर रखें ध्यान
By: Rajesh Mathur Wed, 12 June 2024 5:38:42
एआई इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड (AIESL) की ओर से एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन एवं ट्रेनी एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो निर्धारित लास्ट डेट 25 जून रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए गूगल लिंक के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे। इसके लिए एआईईएसएल की आधिकारिक वेबसाइट aiesl.in पर जाना होगा। डिटेल भी यहीं से पता की जा सकती है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित क्षेत्र में 2/3/4 वर्षीय डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त करने के साथ ही अन्य योग्यता पूरी की हो। इसके अतिरिक्त आवेदन के समय अभ्यर्थी की अधिकतम आयु अनारक्षित एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग की 35 वर्ष, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की 38 वर्ष एवं एससी/एसटी वर्ग की 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जून 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती में गूगल लिंक के माध्यम से आवेदन करने के साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। आवेदन शुल्क जनरल एवं ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपए तय किया गया है।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एआई इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड की ओर से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट एवं टेक्निकल एसेसमेंट एवं पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 100 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
मिलेगी इतनी सैलरी
सलेक्ट होने पर एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन पद पर हर महीने 27940 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा, जबकि ट्रेनी एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन पद पर स्टाइपेंड 15000 रुपए महीने दिया जाएगा।
ये भी पढ़े :
# पान ठंडाई से पूरा शरीर हो जाएगा Cool-Cool, होती है टेस्टी और हेल्दी, मतलब हर Test में Pass #Recipe
# 2 News : पलक बचा चुकी हैं 3000 बच्चों की जान, देखें वीडियो, कपिल के शो में धूम मचाएंगे ये 3 दिग्गज
# 2 News : सोनाक्षी की शादी पर दोस्त और भाई ने दी यह रिएक्शन, ससुराल लौटी यह एक्ट्रेस, शेयर की फोटो
# 18 जून को मनाई जाएगी निर्जला एकादशी, जानें क्या है पौराणिक महत्व, व्रती करें इन नियमों का पालन