AIASL ने निकाली 828 रिक्त वेकेंसी भरने के लिए भर्ती, परीक्षा की जगह इंटरव्यू से ही होगी नियुक्ति

By: Rajesh Mathur Thu, 07 Dec 2023 5:37:52

AIASL ने निकाली 828 रिक्त वेकेंसी भरने के लिए भर्ती, परीक्षा की जगह इंटरव्यू से ही होगी नियुक्ति

एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) ने विभिन्न पदों के अंतर्गत कुल 828 रिक्त वेकेंसी भरने के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। यह भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से पूरी की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे 18 से 23 दिसंबर तक निर्धारित पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती में भाग लेने से पहले एक बार सभी पदों के लिए निर्धारित योग्यता जरूर चेक कर लें।

ये है पोस्ट डिटेल

यह भर्ती उप प्रबंधक रैंप/मेंटेनेंस के 7, ड्यूटी मैनेजर-रैम्प के 28, जूनियर अधिकारी तकनीकी के 24, रैंप सर्विस एक्जीक्यूटिव के 138, यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर के 167, ड्यूटी मैनेजर-पैसेंजर के 19, ड्यूटी ऑफिसर-पैसेंजर के 30, ड्यूटी मैनेजर-कार्गो 3, ड्यूटी ऑफिसर-कार्गो के 8 पद, जूनियर ऑफिसर-कार्गो के 9, सीनियर ग्राहक सेवा कार्यकारी के 178 और ग्राहक सेवा कार्यकारी के 217 पदों पर नियुक्ति के लिए निकाली गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए पदानुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। उम्मीदवारों ने पदानुसार एसएससी/10th/आईटीआई/किसी क्षेत्र में डिग्री/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/एमबीए आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक तय की गई है।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपए जमा करना होगा वहीं एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन बिना शुल्क जमा किए वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

यहां होगा वॉक इन इंटरव्यू

वॉक इन इंटरव्यू के आयोजन 18, 19, 20, 21, 22 एवं 23 दिसंबर को जीएसडी कॉम्प्लेक्स, निकट सहार पुलिस स्टेशन, सीएसएमआई हवाई अड्डा, टर्मिनल-2, गेट नं. 5, सहार, अंधेरी ईस्ट, मुंबई400099 पर आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# स्कूल की लापरवाही से छात्रा का भविष्य लगा दांव पर, कोर्ट ने लगाया 30 हजार का जुर्माना

# इंदिरा गांधी के बाद नरेन्द्र मोदी जनता की नब्ज पहचानने वाले एक मात्र प्रधानमंत्री

# भुने चने के लड्डू बनाने में नहीं आता जोर, स्वाद और सेहत की दृष्टि से कर देते हैं संतुष्ट #Recipe

# फॉर्म में लौटे बटलर, वनडे में पूरे किए 5,000 रन, लम्बे समय से थे परेशान

# रवा टोस्ट का मजा ही कुछ और है, नाश्ते के रूप में बेहतरीन डिश, बच्चों के लंच बॉक्स में करें पैक #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com