एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में युवाओं के लिए अवसर, 85 पदों के लिए इस दिन तक करें आवेदन
By: Rajesh Mathur Fri, 05 Jan 2024 5:48:49
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। AAI ने अपरेंटिस के पदों पर वेकेंसी निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.aai.aero/ के जरिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है। एएआई भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 85 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जनवरी है। इस भर्ती में जॉब लोकेशन असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में रहेगी।
ये है पोस्ट डिटेल
सिविल इंजीनियरिंग : 15 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : 21 पद
इलेक्ट्रॉनिक/आईटी/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग : 9 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 3 पद
फिटर : 2 पद
मैकेनिक : 5 पद
ड्राफ्ट्समैन : 4 पद
इलेक्ट्रीशियन : 19 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता
स्नातक/डिप्लोमा : जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास एआईसीटीई, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में रेगुलर (नियमित) चार साल की डिग्री या तीन साल (नियमित) का डिप्लोमा होना चाहिए।
आईटीआई ट्रेड : जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके पास एआईसीटीई, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ट्रेडों में आईटीआई/एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ये है आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार एएआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षा में अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल चयन इंटरव्यू/सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन और शामिल होने के समय मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के आधार पर होगा।
ये है स्टाइपेंड
आईटीआई के लिए चयन होने पर 9000 रुपए, डिप्लोमा के लिए चयन होने पर 12000 रुपए और ग्रेजुएशन के लिए चयन होने पर 15000 रुपए प्रति महीना मिलेंगे।
ये भी पढ़े :
# GSSSB : 4304 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, जानें ये जरूरी बातें
# महेन्द्र सिंह धोनी ने रांची में दर्ज करवाया क्रिमिनल केस, 15 करोड़ का हुआ नुकसान
# स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और एनडी गुप्ता को राज्यसभा भेजेगी आप, पार्टी ने लिया बड़ा फैसला