AAI : जूनियर और सीनियर असिस्टेंट की 119 वेकेंसी के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By: RajeshM Thu, 21 Dec 2023 5:40:14

AAI : जूनियर और सीनियर असिस्टेंट की 119 वेकेंसी के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 26 जनवरी तक है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 119 वेकेंसी को भरना है। इनमें से 73 रिक्तियां जूनियर असिस्टेंट (अग्निशमन सेवा), 2 जूनियर असिस्टेंट (कार्यालय) एनई, 25 सीनियर असिस्टेंट ( इलेक्ट्रॉनिक्स) और 19 सीनियर असिस्टेंट (लेखा) के लिए हैं।

ये है आयु सीमा

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर और सीनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 20 दिसंबर 2023 से की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

एएआई में जूनियर और सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार/बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति और एएआई में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रशिक्षुओं को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट या स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.aai.aeroको ओपन करना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको AAI Assistant Recruitment 2024 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लें।
- फिर अभ्यर्थी को एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
- फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- इसके बाद अभ्यर्थी को कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
- अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# JSSC ने जारी की अधिसूचना, कॉन्स्टेबल के 4919 पदों पर होगी भर्ती, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन

# मध्य प्रदेश की लोकप्रिय डिश है दाल बाफला, खाने के शौकीन बार-बार करते हैं इसकी फरमाइश #Recipe

# 2 News : इसको पछाड़ भारत में तीसरी सफलतम फिल्म बनी ‘एनिमल’, आलिया ने इस अंदाज में की कैटरीना की तारीफ

# टेक्निकल ग्लिच के चलते दुनियाभर में डाउन हुआ X (Twitter)

# 2 News : एंड्रियानी से ब्रेकअप के बाद अरबाज को मिला नया प्यार, रति अग्निहोत्री के बेटे की इस दिन होगी शादी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com