स्ट्रीट फूड के रूप में मशहूर है वेज स्प्रिंग रोल, चटखारे लेकर इसका मजा लूटते हैं खाने के शौकीन #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 28 Sept 2023 3:41:10

स्ट्रीट फूड के रूप में मशहूर है वेज स्प्रिंग रोल, चटखारे लेकर इसका मजा लूटते हैं खाने के शौकीन #Recipe

स्ट्रीट फूड का मजा ही कुछ और होता है। वहां हमें अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग स्वाद वाली खाने की चीजें मिल जाती हैं। स्टॉल्स पर मिलने वाला वेज स्प्रिंग रोल भी काफी लोकप्रिय है। लोग चटखारे लेकर इसका मजा लूटते हैं। यह विदेशी डिश है और इसका भारतीय रूप भी बहुत पसंद किया जा रहा है। इसे बनाना आसान है और ये मिनटों में तैयार हो जाती है। अक्सर बच्चे कुछ टेस्टी खाने की डिमांड करते हैं। ऐसे में आप वेज स्प्रिंग रोल पर भरोसा जता सकते हैं। हमारा विश्वास है कि घर में बनाई गई यह डिश बच्चों का तो दिल जीतेगी ही, साथ ही बड़े भी इसके दीवाने हो जाएंगे।

veg spring roll,veg spring roll ingredients,veg spring roll recipe,veg spring roll street food,veg spring roll delicious dish,veg spring roll home

सामग्री (Ingredients)

मैदा – 1 कप
प्याज – 1/2 कप
पत्ता गोभी – 1 कप
शिमला मिर्च – 1/2 कप
नूडल्स उबले – 1/2 कप
चिली सॉस – 2 टी स्पून
टोमैटो कैचप – 1 टी स्पून
लहसुन बारीक कटा – 2 टी स्पून
अदरक बारीक कटा – 1 टी स्पून
गाजर कद्दूकस – 1 कप
तेल – 1 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

veg spring roll,veg spring roll ingredients,veg spring roll recipe,veg spring roll street food,veg spring roll delicious dish,veg spring roll home

विधि (Recipe)

- सबसे पहले प्याज, लहसुन, अदरक और शिमला मिर्च को बारीक-बारीक काट लें।
- इसके बाद पत्ता गोभी के लंबे टुकड़े कर लें और गाजर कद्दूकस कर लें।
- अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तो उसमें अदरक-लहसुन डालकर उन्हें कुछ देर तक भून लें।
- इसके बाद बारीक कटा प्याज डालकर 1-2 मिनट तक भूनें। फिर कटी शिमला मिर्च डालकर इसे भी तेज आंच पर 1 मिनट तक पकाएं।
- अब इसमें गाजर, पत्ता गोभी डालकर पकाएं। इस मिश्रण में उबले हुए नूडल्स डालें और चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिलाते हुए 3-4 मिनट तक पकाएं।
- इस दौरान नूडल्स को भी चलाते रहें। इसमें अब चिली सॉस, टोमैटो कैचप और नमक डालकर सारी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। स्टफिंग तैयार है।
- अब स्टफिंग को समान अनुपात में बराबर बांटकर अलग रख दें। मैदे का आटा गूंथकर उसकी रोटी बेलकर हल्की सेक लें।
- इस रोटी को समतल सूखी जगह पर रखें और उसके एक कोने में स्टफिंग का एक भाग रख दें।
- इसके बाद उसे तीन चौथाई रोल कर लें और सेंटर की ओर एक-एक कर दोनों तरफ से मोड़ लें।
- इसके बाद पूरी तरह से रोल कर इसके किनारे मैदे-पानी के मिक्सचर से सील कर दें। इसी तरह सारी स्टफिंग से रोल तैयार कर लें।
- अब एक नॉन स्टिक पैन लें और उसमें तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम करें।
- जब तेल गरम हो जाए तो उसमें वेज स्प्रिंग रोल डालें और उन्हें डीप फ्राई करें।
- इन्हें तब तक फ्राई करें जब तक कि ये चारों ओर से सुनहरे न हो जाएं।
- इसके बाद इन्हें एक प्लेट में निकाल लें और रोल के तिरछे तीन बराबर पीस काट लें।

- इसी तरह सारे रोल फ्राई कर काट लें। तैयार है वेज स्प्रिंग रोल। इन्हें सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# दिशा पटानी ने बर्थडे गर्ल मौनी रॉय पर जमकर लुटाया प्यार, राजवीर-पलोमा ने बप्पा से मांगा ‘दोनों’ की सफलता का आशीर्वाद

# मौत की अफवाह उड़ने पर इस एक्ट्रेस ने लिखा, “दोस्तों मैं जिंदा हूं”, परिणीति ने चाहने वालों के लिए शेयर किया स्पेशल नोट

# शख्स को थप्पड़ मारने के वायरल वीडियो पर बोलीं एक्ट्रेस, राखी को लेकर सवाल पूछने पर सना ने दिया यह जवाब

# दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन का मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन, दक्षिण कोरिया को हरा क्वार्टर फाइनल में

# आस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की जवाबी कार्रवाई, 20 ओवर में 135 रन, रोहित ने लगाई फिफ्टी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com