UPSSSC : उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, अब 5512 पदों पर होंगी भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया है जारी
By: Rajesh Mathur Sun, 24 Sept 2023 5:00:27
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क, स्टेनो पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। UPSSSC की ओर से पहले यह भर्ती 3831 पोस्ट पर की जानी थी। अब UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर कम क्लर्क के 1518 पद, स्पेशल सलेक्शन लिस्ट के 163 पदों में इजाफा किया है।
इस प्रकार कुल 1681 पद की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही कुल 5512 पद हो गए हैं, जिन पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की लास्ट डेट पहले की जैसे 3 अक्टूबर ही है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे सभी अभ्यर्थी जो पूर्व में आयोग के 4 अगस्त 2023 को प्रकाशित विज्ञापन संख्या-08-परीक्षा/2023 के अन्तर्गत आवेदन भर चुके हैं, उन्हें फिर से फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में मात्र 25 रुपए जमा कराने होंगे। यह शुल्क सभी वर्गों के लिए समान है।
ये है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एज लिमिट
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का UPSSSC PET 2022 का वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और CCC सर्टिफिकेट होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये है चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन के लिए लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालिफाई कर पाएंगे।
ये भी पढ़े :
# जयपुर: दादिया में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे PM मोदी, तय होगा वसुंधरा का राजनीतिक भविष्य
# बिहार-झारखण्ड में बिजली गिरी, 6 मरे, नागपुर में लगा बारिश पर ब्रेक
# कीकू शारदा ने 2 माह में माता-पिता को खोया, लिखी लंबी-चौड़ी पोस्ट, धर्मेंद्र ने सनी और फैंस से कहा...