पोषक तत्वों से भरपूर जिमीकंद की सब्जी होती है स्वादिष्ट, करना है कुछ नया ट्राई तो इस पर करें विचार #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 27 Oct 2023 3:49:59

पोषक तत्वों से भरपूर जिमीकंद की सब्जी होती है स्वादिष्ट, करना है कुछ नया ट्राई तो इस पर करें विचार #Recipe

रोजाना एक जैसे खाने की बोरियत से बचने के लिए हमेशा कुछ नया ट्राई करते रहना चाहिए। स्वाद बदलने से मन भी खुश रहता है। आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ सेहतमंद भी होती है। यहां हम बात कर रहे हैं जिमीकंद की सब्जी की। जिमीकंद को सूरन और ओल के नाम से भी जाना जाता है। जिमीकंद में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं। यह प्रोटीन, पोटैशियम, फाइबर, विटामिन और ओमेगा 3 फैटी एसिड का अच्छा स्रोत मानी जाती है। कुछ लोग तो जिमीकंद की चटनी बनाकर भी खाते हैं। जिमीकंद बाजार में आसानी से किफायती दाम पर मिल जाती है। जिमीकंद की सब्जी बनाना आसान होता है।

jimikand ki sabji,jimikand ki sabji ingredients,jimikand ki sabji recipe,jimikand ki sabji home,jimikand ki sabji tasty,jimikand ki sabji healthy,jimikand ki sabji chutney

सामग्री (Ingredients)

जिमीकंद - 500 ग्राम
दही - आधा कप
हींग - आधा छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर - 1 टेबल स्पून
धनिया पाउडर - 1 टेबल स्पून
लाल मिर्च - 1 टेबल स्पून
गरम मसाला - 1 टेबल स्पून
नींबू - 1
टमाटर - 2
राई - ¼ चम्मच
जीरा - ½ चम्मच
अदरक - 1 छोटा टुकड़ा
हरी मिर्च - 3-4
हरा धनिया - 3 टेबल स्पून
नमक - स्वादानुसार
तेल - अंदाजानुसार

jimikand ki sabji,jimikand ki sabji ingredients,jimikand ki sabji recipe,jimikand ki sabji home,jimikand ki sabji tasty,jimikand ki sabji healthy,jimikand ki sabji chutney

विधि (Recipe)

- सबसे पहले जिमीकंद के मोटे छिलके को अच्छे से छील लेंगे।
- इसके बाद इसको छोटे टुकड़ों में काटकर ठीक से धो लेंगे ताकि इसमें लगी मिट्टी पूरी तरह से धुल जाए।
- अब एक कूकर लेंगे, जिनमें कटे हुए जिमीकंद के टुकड़ों को डाल लेंगे।
- इसके साथ इसमें नमक, हल्दी और पानी को डालकर उबलने के लिए रख देंगे।
- इसमें 2 सीटी लगने के बाद इसको गैस से उतार लेंगे। फिर ठंडा होने के लिए रख देंगे।
- जब तक जिमीकंद के टुकड़े ठंडे होंगे, तब तक टमाटर, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट बनाकर इसमें दही को अच्छे से फेट लें।
- इसके बाद एक पैन को मध्यम आंच में गैस पर रखें और उसमें तेल डालें।
- तेल गरम होने पर जिमीकंद के टुकड़ों को फ्राई होने के लिए रखें। इन टुकड़ों का रंग भूरा होने पर इन्हें निकाल लें।
- सभी तले टुकड़ों को निकालने के बाद अब उसी पैन में अंदाजानुसार तेल रहने दें।
- इसके बाद इसमें धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर को डालकर भून लें। अब इसमें टमाटर का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर डालें।
- इसको मसाला में तेल छोड़ने तक फ्राई करें। इसके बाद इसमें दही को डालकर उबाल आने तक चलाते रहेंगे।
- मसाला पकने पर जिमीकंद के टुकड़े डाल लें। अब अंदाज से इसमें पानी और नमक डालकर ढककर पका लें।
- पकने के बाद इसमें हरा धनिया का गार्निश करेंगे। इसके बाद इसको रोटी, पराठा या फिर चावल के साथ सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# 2 News : रोहित शेट्टी ने दिखाई ‘सिंघम 3’ की झलक, ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ के किरदार के लिए सनी लेंगे इतनी फीस

# 2 News : जेल में पेन से सुसाइड करने को तैयार थे पर्ल, शिल्पा के साथ काम करने के सवाल पर ऐसा बोले राज

# अनुष्का-विराट के फैंस को जल्द मिलेगी खुशखबरी, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

# 2 News : सलमान के जीजा आयुष ने बर्थडे पर जारी किया ‘रुसलान’ का मोशन पोस्टर, ‘अपूर्वा’ का ट्रेलर भी देखें

# राजस्थान में शुरू होने जा रही है 6843 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया, जानें-कब से करना है एप्लाई

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com