टमाटर की चटनी का खट्टा-मीठा स्वाद किसी को भी बना लेता है अपना, हर मौसम में देती है सुकून #Recipe

By: RajeshM Sat, 14 Oct 2023 3:36:12

टमाटर की चटनी का खट्टा-मीठा स्वाद किसी को भी बना लेता है अपना, हर मौसम में देती है सुकून #Recipe

हिंदुस्तानियों को चटनी से खास लगाव होता है। हमारे यहां देश के अलग-अलग हिस्सों में चटनी की ढेरों वैराइटी मिल जाएगी। चटनी की किस्म भी मौसम के मिजाज पर निर्भर करती है। गर्मियों में पुदीना और कच्चे आम की चटनी ज्यादा चलती है। हरे धनिये, लहसुन और टमाटर की चटनी ऐसी है, जो हर मौसम में बनाकर खाई जा सकती है। खाने के साथ अगर टमाटर की चटनी मिल जाए तो स्वाद दोगुना हो जाता है। अधिकतर चटनी में तीखापन होता है, लेकिन यह चीनी के कारण कुछ मिठास लिए होती है। कह सकते हैं कि इसका जायका खट्टा-मीठा होता है, जो छोटे-बड़े सबकी जबान को भाता है। इसे पराठे या रोटी के साथ खा सकते हैं। इस चटनी को फ्रिज में 2-3 दिन तक स्टोर कर भी रखा जा सकता है।

tomato chutney,tomato chutney ingredients,tomato chutney recipe,tomato chutney dish,tomato chutney home,tomato chutney evergreen

सामग्री (Ingredients)

टमाटर कटे – 4
लहसुन – 5 कलियां
हरी मिर्च कटी – 4
अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून
चीनी – 1/2 टी स्पून
जीरा – 1/2 टी स्पून
तेल – 1 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार

tomato chutney,tomato chutney ingredients,tomato chutney recipe,tomato chutney dish,tomato chutney home,tomato chutney evergreen

विधि (Recipe)

- सबसे पहले टमाटर को अच्छी तरह से धोकर उनके टुकड़े कर लें।
- इसके बाद हरी मिर्च और लहसुन को भी काट लें।
- अब एक कड़ाही में एक चम्मच तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब तेल अच्छी तरह से गरम हो जाए तो उसमें जीरा, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च डालकर सेकें।
- कुछ देर बाद जब मसाला तड़कने लग जाए तो उसमें कटे हुए टमाटरों के टुकड़े और नमक डाल दें और करछी या चम्मच से मिक्स कर दें।
- अब कड़ाही को ढक दें और टमाटर को तब तक पकाएं जब तक कि यह मुलायम न हो जाए। इन्हें मुलायम होने में 3-4 मिनट लगेंगे।
- आखिर में टमाटर की चटनी में आधा चम्मच चीनी डालकर 1 मिनट के लिए और पकने दें।
- अगर चटनी में मीठापन पसंद नहीं करते हैं तो चीनी नहीं डालें।
- इसके बाद गैस की फ्लेम को बंद कर दें। तैयार है टमाटर की चटनी।

ये भी पढ़े :

# मणिपुर उच्च न्यायालय को मिली पहली आदिवासी महिला न्यायाधीश,CJI ने की थी सिफारिश

# World Cup 2023 : टॉस जीतने के बाद भारत ने चुनी फील्डिंग, रोहित ने बताया कारण

# 2 News : इलियाना डी क्रूज पहली बार बेटे को घुमाने निकलीं, राजकुमार-पत्रलेखा का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल

# 2 News : जान्हवी-अथिया ने लेक्मे फैशन वीक में जमाया रंग, युवी की पत्नी हेजल कीच ने इसलिए डोनेट किए बाल

# पंजाब पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड, दो गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com