दिवाली के लिए बढ़िया रहेगी चकली, की जा सकती है स्टोर, मुश्किल नहीं बनाना #Recipe

By: RajeshM Fri, 03 Nov 2023 3:48:19

दिवाली के लिए बढ़िया रहेगी चकली, की जा सकती है स्टोर, मुश्किल नहीं बनाना #Recipe

दिवाली नजदीक है। यह जी भरकर खाने और खिलाने का त्योहार है। इस फेस्टिवल के लिए कई दिन पहले से ही खाने की सामग्रियां बननी शुरू हो जाती हैं। ऐसी ही एक डिश है महाराष्ट्र की फेमस चकली, जिसे अभी से बनाकर कई दिनों तक एयरटाइट डब्बे में रखा जा सकता है। यह खराब नहीं होती। इसका स्वाद लाजवाब होता है। महाराष्ट्र में इसे दिवाली के अवसर पर जरूर बनाया जाता है। हालांकि अब ऐसी बात नहीं रही कि जो चीज जहां की है वहीं खाई या बनाई जाती हो। आजकल किसी भी चीज का मजा कहीं भी लिया जा सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं चकली बनाने की आसान विधि, जिससे आप देश के चाहे जिस कोने में हो इसका स्वाद ले सकते हैं।

chakli,chakli ingredients,chakli recipe,chakli maharashtra,chakli dish,chakli tasty,chakli delicious,chakli diwali

सामग्री (Ingredients)

चावल – 1/2 किलो
चना दाल – 250 ग्राम
मूंग दाल – 150 ग्राम
उड़द दाल – 150 ग्राम
जीरा पाउडर – 2 टेबल स्पून
धनिया पाउडर – 2 टेबल स्पून
बटर – 2 टेबल स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 2 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार
तेल
चकली बनाने की मशीन

chakli,chakli ingredients,chakli recipe,chakli maharashtra,chakli dish,chakli tasty,chakli delicious,chakli diwali

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मूंग दाल, चावल, उड़द दाल और चना दाल को अलग-अलग भिगोकर रख दें।
- इन्हें लगभग 6 घंटे के लिए भिगोएं। इसके बाद इन सभी को निकालकर सुखा लें।
- जब ये चारों सामग्री अच्छी तरह से सूख जाएं तो इन्हें कड़ाही में डालकर धीमी आंच पर सुनहराहोने तक सेकें।
- इसके बाद इन्हें ठंडा होने के लिए रख दें। जब सभी चीजें ठंडी हो जाएं तो इन्हें मिक्सर ग्राइंडर या सिल बट्टे की मदद से पीस लें यानी आटा तैयार कर लें।
- अब एक बड़े बर्तन में ऊपर तैयार किया गया 2 कप आटा लें और उसमें बटर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिक्स कर दें।
- अब इस आटे को दो हिस्सों में कर दें। पहले हिस्से को थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें।
- अब आटे की लोइयां बना लें और 1-1 लोई लेकर चकली की मशीन में डालकर मनपसंद आकार की चकली तैयार करें।
- इन्हें प्लेट में या एक सूती कपड़े को बिछाकर उस पर रखते जाएं।
- जब एक आटे के हिस्से की लोइयां खत्म हो जाए तो दूसरे आटे को भी सख्त गूंथ लें और उनकी भी चकली तैयार कर लें।
- अब गैस पर कड़ाही रखें और उसमें तेल डालकर गरम करें।
- जब तेल अच्छे से गरम हो जाए तो कड़ाही की कैपेसिटी के हिसाब से चकलियां डालकर उन्हें फ्राई कर लें।
- इस तरह सभी चकलियों को फ्राई करें। अब इन चकलियों को ठंडा होने के लिए रख दें।

ये भी पढ़े :

# टिकटों की कालाबाजारी को लेकर गांगुली के बड़े भाई कैब अध्यक्ष पर लगे आरोप, दर्ज हुई शिकायत, 5000 में बिक रही टिकट

# श्रेयस अय्यर ने खेली तेज पारी, पूरे किए वनडे में 2000 रन, इन बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

# 2 News : ‘टाइगर 3’ के प्रोमो में धांसू अंदाज में दिखे सलमान-इमरान, ‘द आर्चीज’ का दूसरा गाना है डांस नंबर, देखें...

# सपा को बड़ा झटका, राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा ने दिया इस्तीफा, 6 नवम्बर को कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

# आर्थिक अपराधियों की तरफ नहीं है ED का ध्यान- गहलोत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com