छठ मैया को बेहद पसंद है ठेकुआ का प्रसाद, इसके बिना अधूरी मानी जाती है पूजा #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 16 Nov 2023 4:21:39

छठ मैया को बेहद पसंद है ठेकुआ का प्रसाद, इसके बिना अधूरी मानी जाती है पूजा #Recipe

छठ पूजा का त्योहार 17 से 20 नवंबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पर्व का विशेष उत्साह उत्तर प्रदेश और बिहार में देखने को मिलता है। इस दौरान छठ मैया को अलग-अलग प्रसाद का भोग लगाया जाता है। ठेकुआ एक ऐसी ही स्वीट डिश है जो प्रसाद के रूप में अर्पित की जाती है। माना जाता है कि ठेकुआ छठ पूजा का मुख्य प्रसाद है। इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। ठेकुआ खाने में भी काफी कुरकुरा और लजीज होता है। इसे बनाने के लिए बहुत ज्यादा जतन भी नहीं करना पड़ता। ऐसा नहीं है कि इसे सिर्फ इसी अवसर पर बनाया जाए। और दिनों में भी इसका मजा लिया जा सकता है।

thekua,thekua ingredients,thekua recipe,thekua tasty,thekua sweet dish,thekua chhath puja,thekua chhath maiya,thekua bihar,thekua up

सामग्री (Ingredients)

गेहूं का आटा - 300 ग्राम
गुड़ - 150 ग्राम
नारियल - ½ कप कद्दूकस किया हुआ
तेल - तलने के लिए
घी - 2 टेबल स्पून
इलायची कुटी हुई- 5

thekua,thekua ingredients,thekua recipe,thekua tasty,thekua sweet dish,thekua chhath puja,thekua chhath maiya,thekua bihar,thekua up

विधि (Recipe)

- सबसे पहले गुड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।
- इसके बाद एक बड़े भगोने में इन टुकड़ों और आधा कप पानी को डालकर गरम करें।
- जब इसमें उबाल आए तो चमचे से चलाकर चेक करें कि गुड़ पानी में अच्छे से घुल गया है या नहीं।
- अगर गुड़ घुल चुका है तो इस घोल को चलनी से छान लें ताकि अगर कोई गंदगी रह गई हो तो वो साफ हो जाए।
- अब गुड़ के पानी में शुद्ध देसी घी मिला लें और थोडी देर के लिए रख दें ताकि ठंडा हो जाए।
- अब एक साफ बर्तन में आटा, कूटी इलायची और नारियल बुरादा डालकर गुड़ के घोल वाले पानी की मदद से एकदम टाइट और ड्राई आटा गूंथ लें।
- ठेकुआ बनाने के लिए आटा तैयार हो चुका है। फिर आटे से लोई निकालकर इसके हथेली से लंबाई का आकार देते हुए ठेकुए वाले सांचे में रखें और हथेली से हल्का सा दबाव दें।
- इसी तरह बाकी के ठेकुए भी बना लें। ठेकुआ बनाने के लिए एक साफ कड़ाही में देसी घी डालकर धीमी आंच पर गरम करें और इसमें ठेकुए को तलते जाएं।
- ठेकुए को एकदम कम और मीडियम आंच पर ही तला जाएगा ताकि ये अंदर तक सिक जाए।
- सुनहरा भूरा होने तक ठेकुए को तल लें और उसके बाद कड़ाही से निकाल लें।
- इसके बाद एक प्लेट में साफ कागज़ लगाकर ठेकुए को एक-एक कर निकालते जाएं। तैयार है ठेकुआ का प्रसाद।

ये भी पढ़े :

# मशरूम टिक्का मसाला का चटपटा स्वाद लेने के लिए फॉलो करें हमारी विधि, नहीं जाना पड़ेगा होटल-रेस्टोरेंट #Recipe

# राजस्थान: तेल कम्पनियों ने व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में की 57 रुपये की कमी

# अस्पतालों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है हमास, गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा में घुसी इजरायल सेना

# 2 News : कैटरीना की ‘मैरी क्रिसमस’ अब इस दिन होगी रिलीज, अमेरिका में इतनी स्क्रीन पर रिलीज होगी ‘एनिमल’

# 30 साल से गांधी परिवार से कोई प्रधानमंत्री नहीं, भाजपा सिर्फ गांधी परिवार की बात करती है, हमारी नीतियों के बारे में नहीं : गहलोत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com