तहरी : चावल से बनी यह डिश जीत लेगी आपका दिल, कई सब्जियां मिलाकर होती है तैयार #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 15 Nov 2023 3:59:46

तहरी : चावल से बनी यह डिश जीत लेगी आपका दिल, कई सब्जियां मिलाकर होती है तैयार #Recipe

हमारे देश में ढेरों लोग चावल से बनी डिश के दीवाने होते हैं। चावल का नाम सुनते ही उन्हें भूख लगने लगती है। खाने में राइस न मिलें तो उनका पेट ही नहीं भरता। आज हम आपको चावल की शानदार डिश तहरी के बारे में बताने जा रहे हैं। ये खाने में काफी स्वादिष्ट होती है। साथ ही इसे बनाने में भी ज्यादा जोर नहीं आता। इसमें कई सब्जियां मिलाई जाती हैं, जिससे यह स्पेशल हो जाती है। बिहार और उत्तर प्रदेश में यह डिश बहुत पसंद की जाती है। फेस्टिव सीजन में हेवी खाना हो गया हो तो ब्रेक के लिए यह जरूर बनाएं। तहरी को कई लोग वेज पुलाव या फ्राइड राइस समझते हैं। इनमें थोड़ा फर्क होता है। यह सारी सब्जियों के साथ कुकर में पकाई जाती है।

tehri,tehri ingredients,tehri recipe,tehri rice,tehri vegetables,tehri delicious,tehri tasty,tehri home,tehri up bihar,tehri winter

सामग्री (Ingredients)

1 कप चावल
2 आलू
1 कप हरी मटर (ऑप्शनल)
1 चम्मच तेल
1 चम्मच जीरा
1 चुटकी हींग
आधा कप दही
आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच हल्दी पाउडर
3-4 बारीक कटी हरी मिर्च
1 बारीक कटा टमाटर
1 बारीक कटा प्याज

tehri,tehri ingredients,tehri recipe,tehri rice,tehri vegetables,tehri delicious,tehri tasty,tehri home,tehri up bihar,tehri winter

विधि (Recipe)

- सबसे पहले 1 कप चावल को साफ करें और धोकर 2 कप गुनगुने पानी में 15-20 मिनट के लिए भिगोकर रख दें।
- इसके बाद आलू, टमाटर, हरी मिर्च और प्याज को काट लें। अब एक कुकर में सरसों का तेल डालें और गरम करें।
- इसमें हींग, जीरा डालकर भूनें। कटा हुआ प्याज डाल कर भूनें। अब इसमें टमाटर, मटर और हरी मिर्च भी डाल दें।
- अब इसमें हल्दी डाल दें और नमक भी जरूरत के हिसाब से छिड़क दें।
- सब्जियों को कुछ देर के लिए पकाएं। अब इसमें दही, लाल मिर्च भी डालकर मिक्स कर दें।
- इसके बाद चावल को 2-3 बार अच्छे से धोकर कुकर में डालें।
- इसमें दोगुना पानी डालें और इसे अच्छे से चलाएं और धीमी आंच पर ढक्कन लगा कर पकाएं।
- 3 सीटी आने पर गैस बंद कर दें। हरे धनिये की चटनी के साथ परोसें।
- आप चाहें तो इसके साथ बूंदी का रायता या अचार भी सर्व कर सकते हैं।
- आप इसमें गाजर, शिमला मिर्च या अपनी सभी मनपसंद सब्जियां भी डाल सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# झारखंड के दौरे पर PM मोदी : बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, शुरू की पीएम जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान की

# राजस्थान विधानसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ ने दिया फिर विवादित बयान, नोटिस का नहीं हुआ कोई असर

# पाक के नापाक इरादों को बीएसएफ ने किया नाकाम, 12 घंटे में मार गिराए दो ड्रोन, 500 ग्राम हेरोइन मिली

# 2 News : नाना ने सेल्फी लेने आए शख्स को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी ने याद किए गरीबी के दिन

# World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले मिली मुम्बई पुलिस को स्टेडियम उड़ाने की धमकी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com