मिनटों में तैयार होगी ये ड्रिंक, नींबू और केवड़े का साथ कर देगा आपको रिफ्रेश #Recipe
By: Priyanka Maheshwari Mon, 13 June 2022 10:31:23
गर्मियों के मौसम केवल सादा पानी पीने का मन नहीं करता है। इसलिए लोग कई तरह का विकल्प के साथ ही हेल्दी ड्रिंक्स की तलाश करते हैं। गर्मियों में नींबू पानी से लेकर नारियल पानी तक कई ड्रिंक्स का सेवन किया जाता है। ऐसे में आपके लिए एक और स्वादिष्ट रिफ्रेशिंग ड्रिंक लेकर आए हैं जिसे पीने के बाद आप तरो-ताजा हो जाएंगे।
सामग्री
4 कप चीनी
4 कप पानी
2 चम्मच नींबू का रस
6 ड्रॉप केवड़ा एसेंस
2 चम्मच रूहअफजा
6-7 आइस क्यूब
आधी चम्मच चीया सीड्स
बनाने की विधि
- सबसे पहले हम शुगर सिरप तैयार करेंगे इसके लिए बाउल मे 4 कप पानी में 4 कप चीनी डालकर अच्छी तरह से मिलाएँगे।
- इसके बाद इस तैयार सिरप में नीबू रस मिलाएँगे।
- शुगर सिरप में 2 चम्मच रूहअफजा ,1 चम्मच केवड़ा एसेंस मिक्स करे।
- अब ऊपर से 2 गिलास ठंडा पानी और काला नमक मिक्स करें।
- अब आधा गिलास सोडा, आइस क्यूब, आधी चम्मच चीया सीड्स डाल कर सर्व करें।