मटर की टिक्की का स्वाद होता है लाजवाब, इस चटपटी डिश के लिए मचल जाता है सबका मन #Recipe

By: RajeshM Fri, 05 Jan 2024 3:59:44

मटर की टिक्की का स्वाद होता है लाजवाब, इस चटपटी डिश के लिए मचल जाता है सबका मन #Recipe

सर्दियों के मौसम में हरे मटर के कई फूड आइटम्स बनाए जाते हैं। मटर की टिक्की भी इनमे से एक है। इसे दिन में किसी भी समय स्नैक्स के रूप में काम लिया जा सकता है। इसके साथ ही यह नाश्ते के लिए भी बेहतर ऑप्शन है। हरे मटर पौष्टिकता से भरपूर होते हैं। ऐसे में इनकी चाहे जो डिश हो वह फायदेमंद रहती है। मटर की टिक्की का स्वाद भी लाजवाब होता है और छोटे-बड़े सब इसे चाव से खाते हैं। इसे बनाना भी काफी आसान है और ये कम वक्त में ही तैयार हो जाती है। अगर आपको कभी जल्दी है और समय की कमी है तो इस डिश पर भरोसा किया जा सकता है।

delicious matar tikki recipe,special taste of matar tikki,matar tikki flavor magic,unique matar tikki recipe,authentic matar tikki taste,irresistible matar tikki flavor,matar tikki recipe sensation,captivating matar tikki taste,matar tikki cooking secret,matar tikki taste enhancement,matar tikki flavor profile

सामग्री (Ingredients)

हरे मटर – 2 कप
आलू – 3-4
ब्रेड का चूरा – 1/2 कप
अदरक कटी – 1 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 1
काली मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
चाट मसाला – 1/2 टी स्पून
हरा धनिया – 2-3 टेबल स्पून
नींबू रस – 1 टी स्पून
तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार

delicious matar tikki recipe,special taste of matar tikki,matar tikki flavor magic,unique matar tikki recipe,authentic matar tikki taste,irresistible matar tikki flavor,matar tikki recipe sensation,captivating matar tikki taste,matar tikki cooking secret,matar tikki taste enhancement,matar tikki flavor profile

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मटर छील लें। इसके बाद एक बर्तन में पानी डालकर गरम करें और उसमें मटर डालकर उबाल लें।
- इसके बाद मटर को पानी से निकालकर एक बाउल में रख दें।
- अब आलू उबालें और फिर उसके बाद इसके छिलके उतार मिक्सिंग बाउल में डालकर उन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें।
- इसके बाद मटर को भी मैश करें और उसे आलू में डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
- अब इस मिश्रण में ब्रेड का चूरा और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला दें।
- फिर बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक समेत सारे मसाले मिश्रण में डालकर ठीक से मिक्स कर दें।
- आखिर में हरी धनिया पत्ती और नींबू का रस मिला दें। टिक्की के लिए मसाला तैयार है।
- अब थोड़ा-थोड़ा मसाला हाथ में लेकर पहले उनकी बॉल बना लें।
- उसके बाद उन्हें टिक्की का आकार देकर एक प्लेट में रखते जाएं। इसी तरह सारी मटर टिक्की बना लें।
- एक नॉनस्टिक पैन या तवा लें और उसे मीडियम आंच पर गरम करें।
- जब तवा गरम हो जाए तो उस पर 1 टी स्पून तेल डालकर चारों ओर फैलाएं।
- इसके बाद तवे की क्षमता के अनुसार उस पर मटर टिक्की रखकर रोस्ट करें।
- कुछ देर तक रोस्ट करने के बाद टिक्की को पलटा लें और दूसरी ओर से सेकें।
- इसी तरह टिक्की को तब तक सेकें जब तक कि दोनों ओर से उसका रंग सुनहरा होकर वह क्रिस्पी न हो जाए।
- इसके बाद मटर टिक्की को एक प्लेट में निकाल लें। इसी तरह सारी मटर टिक्की को सेंक लें।
- अब टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ गरमागरम मटर टिक्की को सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# अब शरद पवार के पोते रोहित तक पहुंची ED, बारामती एग्रो के ठिकानों पर मारा छापा

# Aus. Vs Pak: आमिर जमाल ने रचा इतिहास, बने पाकिस्तान के पहले ऐसे गेंदबाज

# सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, मारा गया लश्कर ए तैयबा से जुड़ा आतंकी

# 2 News : सुष्मिता और रोहमन का हुआ पैचअप! एक्ट्रेस ने यूं दिए संकेत, दीपिका के बर्थडे पर ‘फाइटर’ का BTS वीडियो देखें

# आउटफिट को लेकर ट्रोल हुए नुपुर शिकरे तो आयरा खान ने ऐसे दिया जवाब, अब उदयपुर में 3 दिन चलेंगे मैरिज फंक्शन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com