इस तरह घर पर ही बनाए मार्केट स्टाइल मोमोज, बड़े चाव से खाएंगे सभी #Recipe
By: Ankur Tue, 13 Sept 2022 09:00:44
वर्तमान समय में स्ट्रीट फ़ूड बहुत पसंद किए जाने लगे हैं ज्यादा सेवन सेहत के लिए उचित नहीं हैं। कम नुकसान के लिए आप इन्हें घर पर बनाए तो उचित रहेगा। अगर आप भी कुछ ऐसा घर पर बनाने का सोच रहे हैं, तो आज हम लेकर आए हैं आपके लिए मार्केट स्टाइल मोमोज बनाने की रेसिपी। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी इसका स्वाद लेना पसंद करते हैं। इसे बनाने में आपको करीब 30 मिनट का समय लगेगा। स्ट्रीट फूड को घर पर बनाने के लिए मोमोज एक बेहतरीन विकल्प बनेगा। जानते हैं इसकी रेसिपी।
आवश्यक सामग्री
- 3 कटोरी मैदा
- 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
- लहसुन की कलियां 4 से 5 (कद्दूकस की हुई)
- 1/2 पत्तागोभी (बारीक कटी हुई)
- 1/2 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टेबलस्पून तेल (भरावन के लिए)
- 1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 2 टेबलस्पून बारीक कटा हरा धनिया
बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बर्तन में मैदे में चुटकीभर नमक और पानी डालकर इसे नर्म गूंद लें और सेट होने के लिए ढककर रख दें।
- मोमोज का भरावन (स्टफिंग) बनाने के लिए एक कटोरी में कद्दूकस की गई पत्तागोभी, पनीर, प्याज और लहसुन, हरा धनिया सभी को काट कर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इसमें तेल, काली मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं और इसे भी घंटेभर के लिए रख दें। ऐसा करने से पत्तागोभी सॉफ्ट हो जाएगी।
- तय समय के बाद मैदे की गोल लोई बनाकर सूखे मैदे में लपेटकर छोटी-छोटी पतली पूरी बेल लें।
- फिर पूरियों के बीचों-बीच मोमोज का भरावन रखें और शेप देते हुए बंद कर दें। ऐसे ही सारे मोमोज भरकर तैयार कर लें।
- इन्हें पकाने के लिए मोमोज का भाप वाला बर्तन लें। सबसे नीचे वाले बर्तन में आधे से ज्यादा पानी भरकर गैस पर गर्म करें।
- फिर पहले सैपेरेटर पर मोमोज रखकर गर्म पानी वाले बर्तन के ऊपर लगाकर सेट करें। बर्तन को चिकना जरूर कर लें।
- ढककर धीमी आंच पर भाप में 10 मिनट तक मोमोज पकाएं।
- तैयार हैं वेज मोमोज। लाल मिर्च की चटनी और मेयोनीज के साथ सर्व करें।