Ganesha Special : लाजवाब स्वाद से भरपूर गुलाब श्रीखंड का लगाए गणेश जी को भोग #Recipe

By: Ankur Fri, 02 Sept 2022 5:05:11

Ganesha Special : लाजवाब स्वाद से भरपूर गुलाब श्रीखंड का लगाए गणेश जी को भोग #Recipe

त्यौहारी सीजन में घरों में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। इन्हीं पकवानों में से एक हैं श्रीखंड जिसका गणेश जी को भोग लगाया जा सकता हैं। श्रीखंड कई तरह से बनाया जा सकता है और आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गुलाब श्रीखंड बनाने की रेसिपी। यह स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहतमंद भी होता हैं। इसे आसानी से कम मेहनत में तैयार किया जा सकता हैं। इसे बनाने में करीब 15 मिनट का समय लगता हैं। आये जानते हैं गुलाब श्रीखंड बनाने की रेसिपी।

आवश्यक सामग्री

गाढ़ा दही - 1 किलो
चीनी - स्वादानुसार
इलायची पाउडर - 1 टी स्पून
रोज़ सिरप - 2 टी स्पून

rose shrikhand recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

गुलाब श्रीखंड बनाने के लिए सबसे पहले दही लें और उसे एक सूती कपड़े में बांधकर 5-6 घंटे के लिए किसी ऊंची जगह पर टांग दे जिससे दही में मौजूद पानी आसानी से निकल सके। तय समय बाद दही की पोटली को नीचे उतारकर खोलें और उसमें बचा पानी निकला दही निकालकर एक बड़े मिक्सिंग बाउल में डाल दें। इसके बाद इस दही को हाथ से या फिर मथनी की मदद से लगभग 10-15 मिनट तक अच्छे से फेंट लें।

ध्यान रहे कि दही को तब तक फेंटना है जब तक कि उसमें मौजूद गांठ पूरी तरह से खत्म न हो जाएं। इसके बाद इसमें स्वादानुसार चीनी डालें और एक बार फिर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर फेंटे। इसके बाद श्रीखंड में रोज़ सिरप डालकर अच्चे से मिलाएं। आखिर में इलायची पाउडर डालें और 7-8 मिनट तक श्रीखंड को और फेंट लें। इसके बाद 3-4 घंटे तक ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। स्वाद से भरपूर गुलाब श्रीखंड तैयार हो चुका है।

ये भी पढ़े :

# Ganesha Special : गणेश जी के भोग में करें बेसन लड्डू का इस्तेमाल #Recipe

# घर पर भी मिल सकता हैं बाजार जैसा मटर कुलचा का स्वाद, पंजाबी अंदाज में बनाए इस तरह #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com