पोटली समोसा अलग अंदाज में देगा आपको स्वाद का जायका #Recipe

By: Ankur Tue, 16 Mar 2021 10:28:20

पोटली समोसा अलग अंदाज में देगा आपको स्वाद का जायका #Recipe

ब्रेकफास्ट के दौरान समोसा मिल जाए तो पूरा दिन बन जाता हैं जिसका स्वाद दिन की चाय के साथ भी लिया जा सकता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए पोटली समोसा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो अलग अंदाज में आपको स्वाद का जायका देगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

मैदा - 2 कटोरी
ऑयल - 8 चम्मच
अजवाइन - 1/2 छोटा चम्मच

आलू मसाले के लिए सामग्री

आलू - 6 (उबले हुए)
जीरा - 1 छोटा चम्मच
हींग - 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी - 1/4 छोटा चम्मच
उबले स्वीटकॉर्न - 1/2 कटोरी
प्याज - 1 (बारीक कटा)
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी)
सूखी मेथी - 2 चम्मच
नमक - स्वादानुसार

potli samosa recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पोटली समोसा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

लाल मिर्च - स्वादानुसार
तेल - तलने के लिए
पानी - जरूरतानुसार

बनाने का विधि

- एक बाउल में मैदा, अजवाइन, नमक, ऑयल व पानी डालकर आटा गूंथ लें।
- एक पैन में 2 चम्मच ऑयल डालकर जीरा, हींग, प्याज, हरी मिर्च डालकर भूनें।
- मसाला तैयार होने पर इसे आंच से उतार लें।
- अब इसमें उबले आलू, स्वीटकॉर्न डालकर मिलाएं।
- आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेल लें।
- इसमें आलू का मसाला भरकर पोटली की शेप में बंद करें।
- एक पैन में तेल गर्म करके गैस की धीमी आंच पर समोसे डीप फ्राई करें।
- अब इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर इमली व पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# वेज मंचूरियन से बनाए बच्चों का दिन स्पेशल, स्वाद के दीवानों को आएगा पसंद #Recipe

# स्पेशल स्नैक्स में बनाए चीज़ कॉर्न बॉल्स, स्वाद ऐसा जो सभी को पसंद आए #Recipe

# चटपटा स्वाद लेना चाहते हैं तो बनाए पोटैटो टोर्नेडो, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

# घर पर मिनटों में तैयार होगा चटाकेदार राजस्थानी मिर्ची वड़ा #Recipe

# स्नैक्स में ट्राई करें बेक्ड चीज़ फिंगर्स, बच्चों के साथ बड़ों का भी करेगा मन #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com