चाय के साथ कुरकुरे स्नैक्स में बनाए आलू पोहा कटलेट, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

By: Ankur Fri, 28 May 2021 08:01:56

चाय के साथ कुरकुरे स्नैक्स में बनाए आलू पोहा कटलेट, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

शाम के समय कई लोग चाय का आनंद उठाते हैं और उन्हें इसके साथ स्नैक्स में कुछ मिल जाए तो क्या कहनें। ऐसे में आज हम आपके लिए आलू पोहा कटलेट बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो मिनटों में बनकर तैयार हो जाते हैं। इन कुरकुरे स्नैक्स का स्वाद चाय पीने का मजा और बढ़ा देगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

उबले मैश्ड आलू - 5
पोहा - 5 बड़े चम्मच (बारीक पिसा हुआ)
काली मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच
हरी मिर्च - 2 (कटी हुई)

poha aloo cutlet recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

अमचूर पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
हरा धनिया - 2 बड़े चम्मच (बारीक कटा)
चाट मसाला व नमक - स्वाद अनुसार
तेल - तलने के लिए

बनाने की विधि

- एक बाउल में आलू, पोहा, काली मिर्च, हरी मिर्च, धनिया, अमचूर पाउडर और नमक डालकर मिलाएं।
- अब मिश्रण से अपनी मनपसंद शेप के कटलेट्स बनाएं।
- पैन में तेल गर्म करके कटलेट्स को मीडियम आंच पर सुनहरा होने तक तलें।
- अब इस पर चाट मसाला छिड़कर हरी चटनी व टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# झटपट बनाए स्वादिष्ट एग नूडल्स, बच्चे हो या बड़े सभी के मन को भाए #Recipe

# गुलाब जामुन : मुंह में जाते ही घुल जाए, बनता है हरियाली खोये से, ये है बनाने का सरल तरीका

# बनने में समय लेगा लेकिन बेहतरीन स्वाद देगा आंबा हल्दी का अचार #Recipe

# ट्राई करें स्वाद से भरपूर स्टफ्ड इडली जिसे बनाना भी बहुत आसान #Recipe

# नॉनवेज स्नैक्स में आजमाए लहसुनी चिकन, स्वाद ऐसा जो मन को भाए #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com