घर पर ही लें स्वादिष्ट होटल वाली पाव भाजी का स्वाद #Recipe

By: Ankur Mon, 26 Apr 2021 09:15:17

घर पर ही लें स्वादिष्ट होटल वाली पाव भाजी का स्वाद #Recipe

कई व्यंजन ऐसे होते हैं जिनका होटल वाला स्वाद बहुत पसंद किया जाता हैं। इन्हीं में से एक हैं पाव-भाजी जिसका ठेले या होटल का स्वाद लेना सभी चाहते हैं। लेकिन इस कोरोनाकाल में बाहर का खाने से कतराते हैं। ऐसे में आज हम आपको पाव भाजी बनाने की ऐसी Recipe बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से घर पर ही होटल जैसा स्वाद पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- डेढ़ टेबल स्पून तेल
- 4 मक्खन के टुकड़े, बारीक कटा हुआ
- 1 कप प्याज़, टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 टी स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1 क्यूब मक्खन
- 1/2 कप चुकंदर
- 1 टी स्पून मिर्च पाउडर
- 3 टी स्पून पाव भाजी मसाला
- 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 कप टमैटो प्यूरी
- एक गुच्छा हरा धनिया
- 1/2 कप लौकी, टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/2 कप शिमला मिर्च

pav bhaji recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पाव भाजी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 1 कप आलू, टुकड़ों में कटा हुआ
- मक्खन, पाव सेंकने के लिए
- पाव भाजी मसाला

भाजी बनाने की विधि

भाजी बनाने के लिए पैन को गैस पर चढ़ाएं और इसमें तेल से ग्रीसिंग करें। अब इसमें मक्खन के टुकड़े के साथ कटी प्याज़ डालें। प्याज को तब तक भूनें जब तक यह सुनहरी भूरी नहीं हो जाती है। अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भली भांति मिक्स करें। इसमें कटी लौकी और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं, फिर कटे हुए आलू डालकर दबाते हुए मिक्स करें। इसमें कटा हुआ चकुंदर डालें, नमक, लाल मिर्च पाउडर और पाव भाजी मसाला डालकर अच्छे से मसलें और टमाटर की प्यूरी मिलाएं। इसमें ऊपर से भाजी मसाला डालकर 3 मिनट पकाएं। आपकी भाजी तैयार है।

पाव तैयार करने की विधि

तवे को गैस पर चढ़ाएं। इसपर मक्खन डालें। पाव को बीच से काट कर इसपर पाव भाजी मसाला बुरकें। इस पाव को तवे पर रखकर 5 से 7 मिनट तक मद्धम आंच पर सेंक लें। लीजिए तैयार है आपकी पाव भाजी।

ये भी पढ़े :

# गर्मियों में शरीर को ठंडक प्रदान करेगा पाइनएप्पल रायता, मिलेगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

# गर्मियों में स्वाद के साथ ठंडक भी देगा इमली का जलजीरा, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

# वेजिटेबल कटलेट से बढाएं शाम की चाय का मजा, मिलेगा रेस्तरां जैसा स्वाद #Recipe

# पिंडी छोले के साथ बनाए वीकेंड को मजेदार, चटपटा स्वाद बनाएगा दिन #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com