इस तरह घर पर बनाए मैक्सिकन पिज़्ज़ा, भूल जाएंगे बाजार का स्वाद #Recipe

By: Ankur Thu, 06 May 2021 09:44:33

इस तरह घर पर बनाए मैक्सिकन पिज़्ज़ा, भूल जाएंगे बाजार का स्वाद #Recipe

जब भी कभी बच्चों के पसंदीदा भोजन की बात की जाए तो उसमें पिज्जा का नाम जरूर शामिल होता हैं जिसका स्वाद बच्चे मजे लेकर खाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए मैक्सिकन पिज़्ज़ा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद चखकर आप बाहर का पिज्जा खाना भूल जाएंगे। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

सॉस के लिए सामग्री

- 1 कप राजमा (उबला हुआ)
- 1 कप टोमैटो प्यूरी
- 1 शिमला मिर्च (बारीक़ कटे हुए)
- 1 हरी प्याज़ (बारीक़ कटे हुए)
- 1 टीस्पूून लहसुन का पेस्ट
- 1 टीस्पूून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पूून शक्कर
- थोड़े-से बेसिल लीव्स
- डेढ़ टीस्पूून पिज़्ज़ा मसाला
- 1 टेबलस्पूून बटर
- नमक स्वादानुसार

mexican pizza recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मैक्सिकन पिज़्ज़ा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

आवश्यक सामग्री

- 1 पिज़्ज़ा बेस
- स्वीट कॉर्न टॉपिंग के लिए
- चीज़ टॉपिंग के लिए (कद्दूकस किया हुआ)
- मिक्स कलर वाली शिमला मिर्च टॉपिंग के लिए (कटी हुई)
- नाचो चिप्स सर्विंग के लिए (तोड़े हुए)

बनाने की विधि

- एक पैन में बटर पिघलाकर हरी प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर भून लें।
- आंच से उतारकर टोमैटो प्यूरी और अन्य सामग्री मिलाकर मिक्सर में पीस लें।
- सॉस को पैन में गाढ़ा होने तक पकाएं। पिज़्ज़ा बेस पर सॉस लगाकर चीज़, कॉर्न और शिमला मिर्च बुरककर क्रिस्पी होने तक बेक कर लें।
- नाचो चिप्स के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# खाने का जायका कई गुना बढ़ा देती है लहसुन की चटनी, ऐसे तैयार कर लूटें वाहवाही!

# ब्रेड पकौड़ा : जी ललचाए रहा न जाए...चटपटा मुंह करने को खाएं, यहां जानें बनाने की विधि

# कोरोना काल में जरूरी हैं पोषण, स्वाद के साथ सेहत भी देगी स्प्राउट्स चाट #Recipe

# शाम की चाय के साथ उठाए साउथ इंडियन स्नैकस चना दाल वड़ा का मजा #Recipe

# बच्चों के स्पेशल मेन्यु में बनाए इटालियन स्पेगेटी, लजीज स्वाद बना देगा दीवाना #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com