मैंगो मालपुआ के साथ करें गर्मियों की शुरुआत, मुंह में बस जाएगा इसका लजीज स्वाद #Recipe

By: Ankur Fri, 02 Apr 2021 08:54:06

मैंगो मालपुआ के साथ करें गर्मियों की शुरुआत, मुंह में बस जाएगा इसका लजीज स्वाद #Recipe

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी हैं और आम आने लगे हैं। तो ऐसे में आम के व्यंजन से ही गर्मियों की शुरुआत की जाए तो सभी के चहरे पर खुशी छलक उठती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए मैंगो मालपुआ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका लजीज स्वाद आपके मुंह में बस जाएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

आटा - 1 कप (गेंहू का)
आम - 2 पीस (गूदा)
दूध - 1/2 कप
शहद - 2 चम्मच
घी - 1/2 कप
चीनी - 1/2 कप
नारियल - 2 चम्मच (बारीक कटे हुए)
इलाइची पाउडर - 1/2 चम्मच
बारीक कटा बादाम व काजू - गार्निशिंग के लिए

mango malpua recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मैंगो मालपुआ रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- मैंगो मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गेंहू का आटा और दूध मिलाकर एक घंटे के लिए अलग रख दीजिए। एक घंटे बाद इसमें आम का गूदा, शहद, बारीक कटा हुआ नारियल, चीनी और इलाइची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।

- घोल को गाढ़ा बनाने के लिए इसमें थोड़ा पानी मिलाकर अच्छे से फेंट लें। इसे जितना मिक्स किया जाएगा घोल उतना ही गाढ़ा होता जाएगा। अब धीमी आंच पर एक पैन में घी डालकर गर्म करें। जब घी गर्म हो जाए तो थोड़ा सा बैटर लेकर उसे पैन में गोलाकार में फैलाइए।

- इसके बाद घी डालकर दोनों साइड उलट-पुलट कर लाल होने तक अच्छे से पका लें।

- अब सर्विंग प्‍लेट में मालपुआ डालकर उसे बादाम, पिस्ता और किशमिश से गार्निश कर के सर्व करें। आप चाहें तो मालपुए के ऊपर रबड़ी डालकर भी सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# क्रिस्पी तड़का डोसा के साथ करें सुबह की शुरुआत, बेहतरीन साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट #Recipe

# स्वाद और सेहत दोनों देगा अप्पम, बनेगा एक बेहतरीन ब्रेकफास्ट #Recipe

# स्पेशल ओकेजन के लिए घर पर ही बनाए ब्लैक फॉरेस्ट केक #Recipe

# स्नैक्स में शामिल करें पनीर नगेट्स, सभी के मन को भाएगा इसका स्वाद #Recipe

# लॉन्ग वीकेंड पर ट्राई करें रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर बटर मसाला #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com