लौकी के कोफ्ते बनाएंगे आपके भोजन को जायकेदार, लगाएंगे स्वाद का तड़का #Recipe
By: Ankur Tue, 06 Apr 2021 10:01:36
जब भी कभी घर में लौकी की सब्जी बनती हैं तो कईयों का मुंह उतर जाता हैं क्योंकि कई लोग लौकी खाना पसंद नहीं करते हैं जबकि यह सेहत के लिए बहुत गुणकारी होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए अलग अंदाज में लौकी के कोफ्ते बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपके अपने स्वाद के तडके से भोजन को जायकेदार बनाएगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
कोफ्ते बनाने के लिए सामग्री
लौकी (कद्दूकस की हुई) - आधी
लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच
बेसन - 3-4 छोटे चम्मच
नमक - स्वादानुसार
तेल - तलने के लिए
ग्रेवी के लिए सामग्री
आलू - 1 (कटा हुआ)
प्याज - 1 (बारीक कटा)
धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मच
जीरा पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
लहसुन की कलियां - 5-6
अदरक का टुकड़ा - 1 इंच
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी)
टमाटर - 1 (बारीक कटा)
साबुत जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी - 1/2 छोटा चम्मच
देगी मिर्च - 1 छोटा चम्मच
गरम मसाला - 1/2 छोटा चम्मच
तेल- जरूरत अनुसार
नमक - स्वाद अनुसार
पानी - आवश्यकता अनुसार
बनाने की विधि
- एक बाउल में तेल छोड़कर कोफ्ते की बाकी सामग्री मिलाएं।
- अब इसके गोल आकार में कोफ्ते बनाएं।
- पैन में तेल गर्म करके प्याज, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक व टमाटर भूनकर पेस्ट बनाएं।
- अलग पैन में तेल गर्म करके कोफ्ते तल लें।
- इसी तेल में आलू फ्राई करके जीरा डालें।
- जीरा चटकने पर इसमें तैयार पेस्ट डालकर भून लें।
- अब बाकी के सूखे मसाले और थोड़ा सा पानी डालें।
- मसाले के तेल छोड़ने पर इसमें आलू डालकर 1 मिनट तक पकाएं।
- अब इसमें पानी डालकर ग्रेवी को उबाल लें।
- इसमें कोफ्ते डालकर ढककर 5 मिनट तक पका लें।
- इसमें गरम मसाला मिलाकर आंच से उतार लें।
- इसे सर्विंग डिश में निकाल कर रोटी, परांठा या नान के साथ सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# टी-टाइम स्नैकस का बेहतरीन ऑप्शन हैं मटर कचौरी, लें इसके स्वाद का जायका #Recipe
# इस तरह बनाए मेंगो पील करी, गर्मियों में देगी बेहतरीन स्वाद #Recipe
# जायकेदार पनीर स्टफ्ड पकौड़ा बनेगा बेहतरीन स्नैक्स, शाम की चाय के साथ लें स्वाद #Recipe
# गर्मियों का मजा बढ़ाएगी ब्रेड कुल्फी, डिफरेंट फ्लेवर लाएगा नयापन #Recipe
# अचार का चटपटा परांठा बनेगा बेहतरीन नाश्ता, मिनटों में होगा तैयार #Recipe