इटालियन डिश लसानिया के साथ बनाए वीकेंड को स्पेशल #Recipe

By: Ankur Sat, 10 Apr 2021 08:17:40

इटालियन डिश लसानिया के साथ बनाए वीकेंड को स्पेशल #Recipe

वीकेंड आ चुका हैं जिसमें सभी अपने घरों में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बना वीकेंड को स्पेशल बनाने का काम करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए इटालियन डिश लसानिया बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका लजीज स्वाद सभी को पसंद आएगा। इसे बनाना आसान हैं और यह हर उम्र के लोगों को पसंद आता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 4 रेडीमेड लसानिया शीट्स
- 2-3 बूंदें ऑलिव ऑयल

फिलिंग के लिए सामग्री

- 1/4 कप प्याज़
- 1/4 कप चीज़ सॉस
- आधा कप बेक्ड बीन्स (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा कप रेड सॉस
- आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 3 लहसुन (क्रश किए हुए)
- 2 टेबलस्पूून ऑलिव ऑयल
- 2 टेबलस्पूून टोमैटो सॉस

lasaniya recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,लसानिया रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 1/3 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टीस्पूून इटालियन सीज़निंग
- आधा टीस्पूून चिली फ्लेक्स
- नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

- फिलिंग बनाने के लिए बाउल में प्याज़, बेक्ड बीन्स, लहसुन, टोमैटो सॉस और नमक मिक्स करें।
- रेडीमेड लसानिया शीट्स को पानी में डालकर 3-4 मिनट तक उबाल लें।
- पानी निथारकर शीट के ऊपर फिलिंग रखें।
- ऊपर से चीज़ सॉस डालकर दूसरी शीट से ढंक दें।
- बाकी की लेयर्स भी इसी तरह बना लें।
- रेड सॉस, चीज़, चिली फ्लेक्स और इटालियन सीज़निंग डालें।
- ऑलिव ऑयल स्प्रे करके प्रीहीट अवन में 160 डिग्री से. पर चीज़ पिघलने तक बेक करें।

ये भी पढ़े :

# फिरनी फालूदा के साथ गर्मियों को दें स्वाद से भरी ठंडक #Recipe

# ब्रेकफास्ट में बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा वेज मेयोनीज़ सैंडविच #Recipe

# मसालेदार भरवां बैंगन करेगा मुंह में स्वाद का विस्फोट, जानें बनाने का तरीका #Recipe

# बेहतरीन स्वाद देती हैं प्रसिद्द दक्षिण भारतीय मिठाई मैसूर पाक, घर पर बनाए इस तरह #Recipe

# लें खुशबूदार मसालों के साथ तैयार 'पनीर कढ़ी' का स्वाद, सभी कह उठेंगे वाह #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com