सब्जियों के साथ बना काठी रोल बच्चों को भी आएगा पसंद, बाजार से लाने की बजाय बनाए घर पर #Recipe

By: Ankur Thu, 01 Sept 2022 4:43:29

सब्जियों के साथ बना काठी रोल बच्चों को भी आएगा पसंद, बाजार से लाने की बजाय बनाए घर पर #Recipe

आपने देखा होगा कि बच्चे अक्सर सब्जियां, दाल और सेहतमंद आहार लेते समय मुंह बनाने लगते हैं। ऐसे में अगर आप बच्चों को सब्जियां खिलाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं काठी रोल बनाने की रेसिपी। काठी रोल में कई सब्जियों को शामिल किया जाता हैं और बेहतरीन स्वाद के चलते बच्चे इसे खाना पसंद करते हैं। बाहर बाजार से लाने की बजाय इसे घर पर ही बनाया जाए तो अच्छा हैं। जानते हैं इसकी रेसिपी।

आवश्यक सामग्री

गेंहू का आटा - 1/4 कप
आलू - 2-3
मिक्स सब्जी - 1 कप( शिमला मिर्च, गाजर, मटर)
जीरा - 1/2 चम्मच
राई - 1/2 चम्मच
प्याज - 2(कटा हुआ)
अदरक-लहसुन का पेस्ट - 1/2 चम्मच
धनिया पाउडर - 1/2 चम्मच
गर्म मसाला - 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर - 1/2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच
नमक - स्वादअनुसार
घी - 3 बड़े चम्मच
टमाटर - 2 (कटा हुआ)
पानी - 2 कप
टोमेटो सॉस - 2 चम्मच

kathi roll recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

- सबसे पहले आप सारी सब्जियां धोकर अच्छे से बारीक-बारीक काट लें।
- फिर एक बर्तन में आटा डालें और उसमें तेल और पानी मिलाकर अच्छे से गूंथ लें। 20-25 मिनट के लिए डो को सेट होने के लिए रख दें।
- जैसे आटा सेट हो जाए तो उसमें से छोटी-छोटी लोईयां लेकर बेल लें।
- एक पेन में घी गर्म करें और फिर रोटी को ब्राउन होने तक उसमें सेक लें।
- फिर एक कढ़ाई में घी डालें और उसमें जीरा, अदरक लहसुन का पेस्ट,राई, प्याज डालकर अच्छे से भून लें।
- सारे मिश्रण को अच्छे से पकने दें और फिर इसमें कटी हुई सब्जियां और आलू डालें।
- सब्जियां और आलू को अच्छे से पकाने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गर्म मसाला, काली मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर मिलाएं।
- सारे मिश्रण को अच्छे से मिलाकर हिलाएं और 15-20 मिनट के लिए पका लें।
- फिर रोटी पर एक साइट सॉस लगाएं और उसमें तैयार किया हुआ सारा मिश्रण मिला दें।
- आपका काठी रोल बनकर तैयार है। गर्मा-गर्म सॉस के साथ बच्चों को सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# घर पर ही बना सकते हैं चटपटी चना दाल नमकीन, चाय के साथ ले इसका स्वाद #Recipe

# Potato Cheese Sticks का स्वाद बना देगा बच्चों को दिवाना #Recipe

# चटपटा व मज़ेदार खाने की ख्वाहिश हैं तो बनाए ब्रेड समोसा, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com