Diwali Special : घर पर ही काजू-पिस्ता रोल बनाए और सभी से अपनी तारीफ पाए #Recipe

By: Ankur Mon, 25 Oct 2021 09:19:34

Diwali Special : घर पर ही काजू-पिस्ता रोल बनाए और सभी से अपनी तारीफ पाए #Recipe

दिवाली का त्यौहार आतिशबाजी और मिठाइयों के साथ मनाया जाता हैं। कोरोना के बाद से ही लोग बाजार से मिठाइयां लाना कम कर रहे हैं और उन्हें घर पर ही बनाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए काजू-पिस्ता रोल बनाने की Recipe लेकर आए हैं। यह ऐसा स्वाद देगी कि मेहमान आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप काजू पाउडर
- एक तिहाई कप चीनी
- 3 छोटा चम्मच घी
- पानी जरूरत के अनुसार
- 1 छोटा कप पिस्ता
- 1 छोटा कप बादाम
- 2 बड़ा चम्मच चीनी बूरा
- 2 बड़ा चम्मच दूध
- एक चौथाई छोटा चम्मच इलायची पाउडर
- चुटकीभर फूड कलर (ग्रीन)

kaju pista roll recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक मिक्सर जार में काजू को सूखा पीस लें।
- काजू पीसने के बाद मिक्सर जार में पिस्ते और बादाम को भी एकसाथ पीसकर पाउडर बना लें। कुछ पिस्ते को बारीक भी कांट लें।
- अब पिस्ता बादाम पाउडर, कटे हुए पिस्ते, चीनी, इलायची पाउडर, दूध और फूड कलर को अच्छे से मिक्स कर स्ट्फिंग तैयार कर लें।
- रोल्स बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में पानी और चीनी डालें।
- जैसे ही पानी में चीनी घुल जाए तब आंच धीमी कर दें और काजू पाउडर, घी मिलाकर गाढ़ा होने तक कड़छी से चलाते रहें।
- काजू पाउडर के मिश्रण के गाढ़ा होते ही इसे ठंडा होने के लिए एक बर्तन में निकाल कर रख दें। इस बात का खास ख्याल रहें कि यह इतना गाढ़ा हो जाए कि इसे बेला जा सके।
- काजू मिश्रण की लोइयां तोड़ लें। अब एक प्लास्टिक पर घी लगाकर चकले पर फैलाएं और काजू पेस्ट से बनी लोई रखें।
- लोई को हल्के हाथों से फैलाते हुए गोलाकार दें और फिर बेलन से बेलते हुए चारों तरफ से बराबर कर लें।
- अब इसपर स्ट्फिंग रखें और इसे रोल कर दें।
- तैयार रोल को फ्रिज में रख दें।
- जब यह पूरी तरह से सेट हो जाए तब चाकू से रोल के छोटे-छोटे पीस काट लें।
- काजू-पिस्ता रोल तैयार है। आप इसे आसानी से 15 से 20 दिन तक स्टोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# Diwali Special : ड्राई-फ्रूट्स कचौड़ी के साथ करें मेहमानों की आवभगत, जीतें सभी का दिल #Recipe

# Diwali 2021 : मां लक्ष्मी के पूजन में जरूर शामिल करें ये 8 शुभ चीजें, धन-धान्य का होगा आगमन

# Diwali 2021 : चाहते है अपार धन की प्राप्ति, राशि अनुसार करें ये उपाय

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com