काजू कोरमा देगा ऐसा जायका कि हर बार होगी इसकी फरमाइश #Recipe
By: Ankur Thu, 03 June 2021 08:07:52
जब भी कभी घर पर मेहमान आते हैं या घर पर स्पेशल मके कुछ बनाना हो तो काजू कोरमा बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। काजू कोरमा का बेहतरीन स्वाद सभी का दिल खुश कर देगा और सभी इसके जायके के ऐसे दिवाने हो जाएंगे कि हर बार इसे ही बनाने की फरमाइश की जाएगी। तो आइये जानते हैं काजू कोरमा बनाने की Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
काजू - 60 ग्राम
काजू - 12 पिसे काजू का पेस्ट
क्रीम - 100 ग्राम
टमाटर - 4
अदरक - 1 इंच टुकड़ा
गरम मसाला - चुटकी भर
लाल मिर्च - ¼ छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर - ¼ छोटा चम्मच
धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मच
हरा धनिया - 1 चम्मच कटा हुआ
हींग - 1 चुटकी
जीरा - ¼ छोटा चम्मच
साबुत गरम मसाला - आधा चम्मच
तेल - 3 बड़े चम्मच
नमक - स्वादानुसार
बनाने की विधि
काजू कोरमा बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर, अदरक और काजू का पेस्ट तैयार कर लें। अब पैन में तेल डालें और इसे गरम कर लें। इसके बाद इस तेल में काजू डालकर लगातार चलाते हुए हल्का सुनहरा होने तक इन्हें भून लें। फिर इन्हें अलग निकाल कर रख लें। अब तेल में जीरा भूनें। इसी में हींग, हल्दी पाउडर, साबुत गरम मसाले, बड़ी इलाइची को छीलकर उसके बीज डालकर हल्का सा भूनें। अब टमाटर, काजू, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट डालें। फिर इन सब मसालों को अच्छी तरह भूनें।
इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, क्रीम और थोड़ा सा पानी डालकर इसकी ग्रेवी तैयार कर लें। फिर जब ग्रेवी में दो उबाल आ जाएं तो इसमें हरा धनिया, नमक और भुने हुए काजू डालें। इसके बाद इस ढक दें और इसे धीमी आंच पर कुछ मिनट पका लें। आपका जायकेदार काजू कोरमा तैयार हो गया है।
ये भी पढ़े :
# क्रिस्पी पनीर नगेट्स के सामने भूल जाएंगे पकौड़ों का जायका #Recipe
# क्या आपने कभी लिया हैं फ्राइड आइस्क्रीम का स्वाद, जानें इसे बनाने का तरीका #Recipe
# बच्चों की पहली पसंद हैं फ्रेंच फ्राइज़, घर पर ही पाए रेस्तरां जैसा स्वाद #Recipe
# आम के शौकीन हैं तो जरूर ले गुजराती मैंगो कढ़ी का स्वाद, चाटते रह जाएंगे उंगलियाँ #Recipe
# सेहत के साथ स्वाद का भी ख्याल रखता है दूध! घर पर ट्राई करें ईजी मिल्कशेक सहित ये 4 ड्रिंक्स