स्नैक्स में बनाए हनी रोस्टेड स्वीट पोटैटो, बच्चों को भी आएंगे पसंद #Recipe

By: Ankur Tue, 18 May 2021 09:49:39

स्नैक्स में बनाए हनी रोस्टेड स्वीट पोटैटो, बच्चों को भी आएंगे पसंद #Recipe

दिनभर में भोजन के अलावा स्नैक्स की चाहत उठ ही जाती हैं। लेकिन इसमें ऐसा क्या बनाया जाए जो बच्चों को भी पसंद आ जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए हनी रोस्टेड स्वीट पोटैटो बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा। इसका मजा शाम की चाय के साथ भी ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

ड्राई हर्ब्स - 1/2 टेब्लस्पून
शकरकंदी - 3
शहद - 1/2 टेब्लस्पून
नमक - 1 टेब्लस्पून

honey roasted sweet potato recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,हनी रोस्टेड स्वीट पोटैटो रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

ऑलिव ऑयल - 1 टेब्लस्पून
रोस्टेड नट्स - 1/4 कप

बनाने की विधि

- इससे बनाने के लिए शकरकंदी को छोड़कर बाकी सभी सामग्री को मिक्स कर लें।
- अब शकरकंदी को स्लाइस में काटें।
- तैयार किए गए मिश्रण को शकरकंदी की स्लाइस पर लगाएं।
- अब ओवन में 30 मिनट तक 170 डिग्री पर बेक करें।
- आपके Honey Roasted Sweet Potato बनकर तैयार हैं।

ये भी पढ़े :

# पोटैटो चीज़ क्रोकेट्स के साथ लें सुहाने मौसम का मजा, सभी को पसंद आएगा यह स्नैक्स #Recipe

# जोधपुर स्टाइल मिर्ची वड़ा इस तरह बनाए अपने घर पर, मिलेगा बेहतरीन स्पाइसी स्नैक्स #Recipe

# बिना ओवन के इस तरह बनाए तवा पिज्जा, स्वाद ऐसा जो बच्चों का दिल कर देगा खुश #Recipe

# संडे स्पेशल में बनाए मैंगो मालपुआ, आम के दीवानों की होगी मौज #Recipe

# अंडा बिरयानी के साथ करें अपने वीकेंड को एंजॉय, मन को खुश कर देगा जायका #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com