ब्रेकफास्ट में आजमाए एग व्हाइट मफिंस, बच्चों को मिलेगी स्वाद के साथ सेहत #Recipe

By: Ankur Fri, 07 May 2021 10:17:12

ब्रेकफास्ट में आजमाए एग व्हाइट मफिंस, बच्चों को मिलेगी स्वाद के साथ सेहत #Recipe

अक्सर देखा जाता हैं कि बच्चे ब्रेकफास्ट करने में आनाकानी करते हैं जो कि पूरे दिन की एनर्जी प्रदान करता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए एग व्हाइट मफिंस बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बेहतरीन स्वाद के कारण बच्चों को पसंद आएगा। इसी के साथ ही सब्जियां होने से ये सेहतमंद भी साबित होगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

अंडे की सफेदी - 2 कप
पालक की पत्तियां - 1 कप (बारीक कटी)
शिमला मिर्च - 1/2 कप (बारीक कटी)
मशरूम - 1/2 कप (बारीक कटी)
चेडर चीज़ - 1/2 कप
हरा प्याज - 2 बड़ चम्मच (बारीक कटा)
नमक - 1/4 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच

egg white muffins recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,एग व्हाइट मफिंस रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले ओवन को 350 डिग्री पर प्रीहीट करें।
- अब बेकिंग ट्रे को तेल से ग्रीस करें।
- एक बाउल में अंडे का सफेद भाग, पालक, मिर्च, मशरूम, चीज, हरा प्याज, नमक और काली मिर्च डालकर मिलाएं।
- तैयार मिश्रण को बेकिंग ट्रे में भरें।
- ऊपर से चीज डालें।
- 20 मिनट या मफिन के फूलने तक इसे बेक करें।
- आपके एग मफिन बनकर तैयार है।
- इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।
- बाकी के मफिन को आप फ्रिज या फ्रीजर स्टोर कर सकती है।

ये भी पढ़े :

# इस तरह बनाए कोलकाता स्टाइल एग रोल, मजेदार स्वाद बना देगा दीवाना #Recipe

# इस तरह घर पर बनाए मैक्सिकन पिज़्ज़ा, भूल जाएंगे बाजार का स्वाद #Recipe

# खाने का जायका कई गुना बढ़ा देती है लहसुन की चटनी, ऐसे तैयार कर लूटें वाहवाही!

# ब्रेड पकौड़ा : जी ललचाए रहा न जाए...चटपटा मुंह करने को खाएं, यहां जानें बनाने की विधि

# कोरोना काल में जरूरी हैं पोषण, स्वाद के साथ सेहत भी देगी स्प्राउट्स चाट #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com