बची हुई दाल को फेंकने की बजाय बनाएं उसका परांठा, मिलेगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

By: Ankur Sat, 12 Nov 2022 09:36:11

बची हुई दाल को फेंकने की बजाय बनाएं उसका परांठा, मिलेगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

खाना बनाते वक्त यह ध्यान नहीं होता हैं कि कौन कितना खाना खाएगा, जिसकी वजह से कई बार दाल या सब्जी बच जाती हैं। ऐसे कई लोग बची हुई दाल को फेंक देते हैं। लेकिन इस दाल को फेंकने की बजाय आप इससे परांठे भी बना सकते हैं। बची हुई दाल के परांठे अपने लाजवाब स्वाद से ब्रेकफास्ट का अच्छा ऑप्शन बन सकते हैं। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप आटा
- 1/4 कप बची हुई दाल
- 1/2 कप बारीक कटी शिमला मिर्च
- 3 टेबलस्पून धनिया पत्ती बारीक कटी
- 3 चम्मच तेल पराठा बनाने के लिए
- 1/4 कप प्याज बारीक कटा
- नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
- पानी आवश्यकतानुसार

dal paratha recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

- एक बड़े बाउल में आटा, दाल, धनिया पत्ती, प्याज, एक चम्मच तेल, शिमला मिर्च, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से गूंध लें।
- आप चाहें तो अपनी इच्छानुसार कुछ और भी सब्जियां मिक्स कर सकते हैं।
- थोड़ी देर के लिए आटे को रख दें जिससे वो और मुलायम हो जाएं।
- अब इनके छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं और बेल लें।
- नॉन-स्टिक पैन गरम करें और इसमें इन परांठों को अच्छी तरह से सेंक लें।
- इन परांठों को आप दही, अचार, रायते के साथ सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com