एकादशी व्रत में तैयार करें दही आलू, कुट्टू की पूरी के साथ देगी मजेदार स्वाद #Recipe

By: Ankur Wed, 07 Apr 2021 09:10:55

एकादशी व्रत में तैयार करें दही आलू, कुट्टू की पूरी के साथ देगी मजेदार स्वाद #Recipe

आज चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी हैं जो कि भगवान विष्णु को समर्पित होती हैं। इस दिन भक्तगण व्रत रखते है और व्रत वाला आहार ग्रहण करते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए दही आलू बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे कुट्टू के आटे की पूरी के साथ सर्व किया जाता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

घी - 2 बड़े चम्मच
जीरा - 1 छोटा चम्मच
आलू - 2-3 ( उबले हुए)
काली मिर्च - 1 छोटा चम्मच
सेंधा नमक - 1/2 छोटा चम्मच
घी - 1/2 छोटा चम्मच
जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी)
अदरक - 1 छोटा चम्मच (बारीक कटा)
काली मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

dahi aloo recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,दही आलू रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

कुट्टू का आटा - 2 छोटे चम्मच
पानी - 1 कप
दही - 1 कप

बनाने की वि​धि

- पैन में घी गर्म करके उसमें जीरा व काली मिर्च पाउडर भूनें।
- अब इसमें आलू और सेंधा नमक मिलाएं।
- आलू को फ्राई कर लें।
- दूसरे पैन में घी गर्म करके जीरा, हरी मिर्च, अदरक भूनें।
- मिश्रण के भूनने पर इसमें कट्टू का आटा मिलाएं।
- अब इसमें दही व पानी डालकर गाढ़ी ग्रेवी बनाएं।
- अब इसमें आलू डालकर मिलाएं।
- तैयार दही आलू को सर्विंग डिश में निकाल कर कुट्टू के आटे की पूरी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# लें खुशबूदार मसालों के साथ तैयार 'पनीर कढ़ी' का स्वाद, सभी कह उठेंगे वाह #Recipe

# लौकी के कोफ्ते बनाएंगे आपके भोजन को जायकेदार, लगाएंगे स्वाद का तड़का #Recipe

# टी-टाइम स्नैकस का बेहतरीन ऑप्शन हैं मटर कचौरी, लें इसके स्वाद का जायका #Recipe

# इस तरह बनाए मेंगो पील करी, गर्मियों में देगी बेहतरीन स्वाद #Recipe

# जायकेदार पनीर स्टफ्ड पकौड़ा बनेगा बेहतरीन स्नैक्स, शाम की चाय के साथ लें स्वाद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com