क्रिस्पी तड़का डोसा के साथ करें सुबह की शुरुआत, बेहतरीन साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट #Recipe
By: Ankur Thu, 01 Apr 2021 10:16:40
सभी की चाहत होती हैं कि सुबह के नाश्ते में समय-समय पर कुछ बदलाव लाया जाए ताकि जायका बदलता रहे। ऐसे में आप बेहतरीन ब्रेकफास्ट के लिए साउथ इंडियन तड़का डोसा ट्राई कर सकते हैं जिसका स्वाद सभी के मन को भाएगा और सुबह की शुभ शुरुआत करेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
घोल के लिए सामग्री
- 2 कप चावल
- 1 कप उड़द दाल
- 1 टीस्पून नमक
- 1 टीस्पून मेथीदाना
तडके के लिए सामग्री
- आधा टेबलस्पून तेल
- 1 टीस्पून राई
- आधा टीस्पून हींग पाउडर
- थोड़े से करीपत्ते
- 3 हरी मिर्च (कटी हुई)
- आधा टेबलस्पून उड़द दाल
- 10-12 काजू
घोल बनाने की विधि
- दाल-चावल-मेथी को धोकर 6-7 घंटे तक भिगोकर रखें।
- पानी निथारकर पीस लें। नमक मिलाकर ढंक कर 7-8 घंटे तक रखें।
तड़का बनाने की विधि
- कड़ाही में तेल गरम करके राई, हींग, करीपत्ते, हरी मिर्च डालकर भून लें।
- काजू और उड़द दाल डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
- आंच से उतार लें। ठंडा होने पर नमक और थोड़ा पानी मिलाकर इडली के घोल में मिलाएं।
- नॉनस्टिक तवे को गरम करें। इडली का घोल डाल कर फैलाएं।
- ऊपर से थोड़ा सा तेल डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक सेंक लें।
- नारियल चटनी के साथ सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# स्वाद और सेहत दोनों देगा अप्पम, बनेगा एक बेहतरीन ब्रेकफास्ट #Recipe
# स्पेशल ओकेजन के लिए घर पर ही बनाए ब्लैक फॉरेस्ट केक #Recipe
# स्नैक्स में शामिल करें पनीर नगेट्स, सभी के मन को भाएगा इसका स्वाद #Recipe
# लॉन्ग वीकेंड पर ट्राई करें रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर बटर मसाला #Recipe