गर्मियों में इस तरह बनाए कोल्ड कॉफी, स्वाद और शरीर दोनों को मिलेगी ठंडक #Recipe
By: Ankur Thu, 29 Apr 2021 08:15:36
गर्मियों के इन दिनों में देखा जाता हैं कि लोग चाय पिने से कतराने लगते है। ऐसे में इन दिनों में ठंडी ड्रिंक्स को बहुत पसंद किया जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कोल्ड कॉफी बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इस क्लासिक ड्रिंक का स्वाद आपको दिवाना बना देगा एवं स्वाद और शरीर दोनों को ठंडक मिलेगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 2 कप एस्प्रेसो शॉट्स
- क्रश्ड बर्फ
- 4 टेबल स्पून कंडेन्सड मिल्क
- 1 कप दूध
- चीनी स्वादानुसार
बनाने की विधि
- थोड़ी सी एस्प्रेसो, क्रशड बर्फ, कंडेन्सड मिल्क और एक कप दूध को ब्लेंडर में डालें।
- इसे कुछ देर ब्लेंड करें।
- इसके बाद इसमें शुगर एड करें।
- थोड़ी देर और ब्लेंड करने के बाद एक ग्लास में इसे सर्व करें।
- आप चाहें तो इसमें ऊपर से आईसक्रीम भी ऐड कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# अंडा मसाला देगा स्वाद का बेहतरीन जायका, चाटते रह जाएंगे उंगलियां #Recipe
# सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान लें साउथ इंडियन मैसूर बोन्डा का स्वाद #Recipe
# चिकन लॉलीपॉप के साथ बनाए अपना दिन स्पेशल, स्वाद ऐसा जो मन को भाए #Recipe
# घर पर ही लें स्वादिष्ट होटल वाली पाव भाजी का स्वाद #Recipe
# गर्मियों में शरीर को ठंडक प्रदान करेगा पाइनएप्पल रायता, मिलेगा बेहतरीन स्वाद #Recipe